भारतीय सीमा में मौजूद पचास हजार भारतीय सैनिकों से एक किलोमीटर की दूरी पर चीन ने एल ए सी पर बनाये सैन्य ठिकाने
media reports 27september2021 aj
चीन एक तरफ सीमा पर तनाव कम करने के लिए वार्ता कर रही है, वहीं गुपचुप तरीके से सीमा पर नापाक हरकते भी करता जा रहा है। ताजा खबर यह है कि चीन की सेना ने सीमा पर पक्के निर्माण कर लिए हैं। सैनिकों के कहने के लिए यह मकान बनाए गए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने पूर्वी लद्दाख के करीब आठ स्थानों पर अपने सैनिकों के लिए मॉड्यूलर कंटेनर आधारित आवास का निर्माण किया है । चीन यहां ड्रोन से निगरानी रख रहा है। भारतीय सैनिक यहां से महज एक किमी दूर हैं । भारत ने भी यहां 50,000 सैनिक तैनात किए हैं।
चीन द्वारा भारत पर दबाव बनाने की कोशिश
पिछले दिनों जारी खबर / मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीनी सेना पीएलए ने झिंजियांग क्षेत्र में 16,000 फीट से अधिक ऊंचाई पर रात्रि युद्ध अभ्यास किया था । जब से भारत ने पूर्वी लद्दाख में यथास्थिति को बदलने के चीन के एकतरफा प्रयासों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है | पीएलए तेजी से एलएसी पर सैन्य बुनियादी ढांचे को बढ़ा रहा है।