कोरोना की तीसरी लहर की तैय्यारी कोविड अस्पताल में मरीज भर्ती करने की तैयारी और रिहर्सल
पांच डेमो मरीज के जरिए परखी जाएंगी लेवल-टू अस्पताल की तैयारियां सभी पांचों अस्पतालों में होगा रिहर्सल – जॉइंट डायरेक्टर डॉ आर के तिवारी
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर।
कोरोना की तीसरी लहर ओमिक्रान वैरिएंट से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग जिले में बने कोविड अस्पतालों में चार जनवरी को मरीज भर्ती कर तैयारियों को परखेगा। इन तैयारियों के संबंध में सोमवार को बस्ती मंडल के संयुक्त निदेशक (जेडी) डॉ. आरके तिवारी ने टेबल टाक के जरिए रिहर्सल की पूरी तैयारियों पर चर्चा की। वैरिएंट से निपटने के लिए सभी पांचों अस्पतालों में पांच डेमो मरीज भर्ती कर लेवल-टू अस्पताल की तैयारियों को देखा जाएगा। डेमों में सभी एडल्ट मरीजों को रखा गया है।
जेडी डॉ. आरके तिवारी समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने सोमवार की सुबह राज्य स्तर से मिले दिशा-निर्देश के बाद तैयारियों पर रिहर्सल करने के लिए टेबल टाक किया। इस चर्चा के दौरान पांच डेमो मरीज का सलेक्शन किया गया। इसके अलावा डेमो मरीजों को घर से लाने वाले एंबुलेंस भी फाइनल हुए। इसके बाद ऑक्सीजन प्लांट की तैयारी देखी गई। इस दौरान प्लांट को चालू करके प्रेशर को चेक किया गया। ऑक्सीजन प्लांट के घंटे भर के चेकिंग में प्लांट के लगातार चलने या प्रेशर कम अधिक होने के दौरान आने वाली दिक्कत के बारें में जानकारी जुटाई गई। प्लांट के कुछ दिक्कतों को भी इस दौरान दूर किया गया। वेंटिलेटर को भी चालू करके उसकी स्थिति देखी गई। इसके अलावा जेडी ने विदेश के अलग-अलग देशों से घर लौटे 582 लोगों के बारें में जानकारी इकट्ठा करते हुए जांच के बारे में जानकारी ली। इस दौरान जेडी ने कहा कि देश के साथ प्रदेश में भी लगातार मरीज बढ़े रहे हैं। ऐसे हालात में राज्य से मिले दिशा-निर्देश के मुताबिक हर स्तर पर अलर्ट रहने की जरूरत है। विभाग की तैयारी ही वैरिएंट को मात देगी। इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सौरभ चतुर्वेदी, महामारी रोग विशेषज्ञ समीर सिंह आदि मौजूद रहें।