Skip to content
डा शाह आलम
शोहरतगढ तहसील के विकास खंड बढ़नी क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढेबरुआ पंचायत भवन पर गांव चौपाल गांव की समस्या का गांव में समाधान कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाकर जिलाधिकारी संजीव रंजन ने आए हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया व मौके पर कुछ समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है।
आज ग्राम पंचायत ढेबरुवा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के लिए चौपाल लगाया गया जिसमें शाम तक कुल 18 समस्याएं आई थी जिसमें से ग्रामीणों की शिकायत थी उज्जवला गैस के अंतर्गत फार्म भरने के बाद में भी लाभार्थियों को लाभ नहीं मिल रहा है।
इन्हीं समस्याओं में विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन,,प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कुल 18 शिकायतें आई थी। जिसमें से जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए 12 समस्याओं का तत्काल निस्तारण करवा दिया गया। तथा 6 समस्याओं का निस्तारण करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार, परियोजना निदेशक नरेंद्र मणि त्रिपाठी,उप जिला अधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव, विकास अधिकारी बढ़नी संजय कुमार, सचिव महेश्वर पांडे, ग्राम विकास अधिकारी अनूप कुमार रावत, रवि कांत यादव ,जगजीवन आदि मौजूद रहे।
error: Content is protected !!