गांव की समस्या गांव मे ही समाधान होगा – वीडिओ

———————————-

– भेलौजी मे ग्राम चौपाल व भारत सरकार द्वारा कार्यक्रम

– 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2023 तक खाधान्न् का नि: शुल्क वितरण किया जायेगा – आपूर्ति निरीक्षक

– जन्म ,मृत्यु और परिवार रजिस्टर नकल सहित अन्य समस्याओ का निदान पंचायत भवन से होगा – प्रियंका गोस्वामी
———–

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । विकास खंड लोटन अंतर्गत ग्राम पंचायत भेलौजी बुजुर्ग मे एक दिवसीय ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।
आयोजन मे “गावं की समस्या , गांव मे समाधान ” के तहत गावं की एक एक समस्या पर विधिवत चर्चा परिचर्चा हुआ । चौपाल मे उप मुख्यमंत्री केश्व मौर्य के संदेश पत्र को पढ़कर समस्त गावं वासियों को सुनाया गया ।
चौपाल को सम्बोधित करते हुए विकास खंड लोटन के खंड विकास अधिकारी लालजी शुक्ला ने कहा कि अब आप के गांव की समस्या ,गांव मे ही समाधान होगा । गावं के हित और आप समस्त के जनों के समस्याओ के निदान हेतु आप के गावं मे यह चौपाल लगाया गया है । जिससे अधिक से अधिक लोगो की समस्या सुना जा सके । और उसका निराकरण किया जा सके । उन्होंने कहा कि यदि आप के समस्या मे ब्लॉक का कोई कर्मचारी अनदेखा करे तो मुझे मेरे दूरभाष पर तुरंत बताये । आप कि समस्या का हल अवश्य होगा ।
उन्होंने चौपाल मे मौजूद पंचायत सहायक कामेश्वर गौड़ को निर्देशित् करते हुए कहा कि आप गावं के जितने भी बृद्धा ,विधवा पीएम किसान सम्मान निधि के पात्र धारक हैं । उनका तत्काल केवाइसी हर हाल मे करा दें । जिससे सरकारी सुविधा से कोई वंचित न होने पाये ।

इसी क्रम मे पंचायत कि सचिव प्रियंका गोस्वमी ने भी गावं कि उपस्थित जनों को आगाह किया आप लोगो को परिवार रजिस्टर नकल , जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए अब आप के पंचायत भवन से ही मेरे द्वारा जारी किया जायेगा । अब आप लोगों को ब्लॉक का चककर नही लगाना होगा ।
उन्होंने आगे कहा कि फरवरी मे मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित होने वाला है । इच्छुक बहन भाई अपने विवाह के लिए ग्राम पंचायत सचिव को सम्बन्धित आवश्यक कागजात जमा कर दे । जिससे आप लोगों को शादी कार्यक्रम मे आसानी से पंजीकरण किया जा सके । पंजीकरन् होने के बाद 51 हजार रुपये का कुल अंश दान मिलता है ।

इसी क्रम मे आपूर्ति निरीक्षक लोटन राजेश्वर् बाबू ने उपस्थित ग्रामीणों कि समस्या को एक एक कर सुने । सुनने के बाद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्यर्गत दिनांक 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2023 तक खाधान्न् का नि: शुल्क वितरण किया जायेगा । उन्होंने कहा कि आप के गावं मे कुल 313 कार्ड धारक हैं ।
उन्होंने कहा की शिथिलता बरतने वाले सस्ते गल्ले के दुकानदार की खैर नही । क्योंकि यह कार्यक्रम भारत सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट का एक हिस्सा है । उन्होंने भी जनमानस को आगाह किया कि अभी राशन कार्ड मे नाम जोड़ने और नई राशन कार्ड बनाने हेतु विधिवट तौर तरीका बताया ।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुरेंद्र , सचिव प्रियंका गोस्वामी , खंड विकास अधिकारी लालजी शुक्ला , सहायक विकास अधिकारी पंचायत लोटन सदानंद वर्मा , एडिओ कोअपरेटिव यूनुस अंसारी, आपूर्ति निरीक्षक राजेशवर् बाबू , रोजगार सेवक अशोक मणि त्रिपाठी , स्थानीय पुलिस चौकी सोहास के हे.का.रमा शंकर गुप्ता , हे .का . रणविंदरनाथ चौहान , मनरेगा जेई नित्यानंद लाल श्रीवास्तव, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि महेश भारती राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के गरिश्चंद पाण्डेय ,पूर्व प्रधान् हरि राम सहित गावं के तमाम लोग मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post