

इस दौरान विधायक ने गाँव के लोगों के बीच परिवार की स्किथिति पर चर्चा करते हुवे कहा का किसी के भी घर का चिराग़ बुझ जाये तो उस घर-परिवार में ताउम्र अंधेरा हो जाता है। जब रोते और बिलखते उस परिवार के यहाँ पहुँचा तो विधायक की आँखे नम हो गई।सिसकियाँ लेती माँ ने अपनी लड़खड़ाती आवाज़ में अपने लाल की यादें बताने लगी तो कलेजा पसीज गया |
हमारे विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ अंतर्गत लोहटी गाँव के बनचौरा टोला के युवक (राम महेश,(30 साल) तथा लोहटी के सोमनाथ (11 साल) जिनकी मृत्यु परसो हरियाणा में सड़क दुर्घटना में हो गई।और लोहटी के ही राजेश गौतम (18 साल) गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये दोनों युवक हरियाणा में ठेला लगाते थे और उसी दौरान यह घटना घटित हुई है। आज हम इस दुःखद घटना में मृत हुए दोनों किशोरों की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करने उसके घर पहुँचे।
- शिक्षा , स्वास्थय और रोजगार पर फेल बजट पूंजीपति मित्रों को ध्यान में रखकर लाया गया है – डॉक्टर नादिर सलाम
- गांव की समस्या गांव मे ही समाधान होगा – वीडिओ