बढ़नी – लोहटी गाँव पहुँच कर विधायक ने मृतक परिवार को दिया हर सम्भव मदद का भरोषा

इन्द्रेश तिवारी 

विगत दिनों हरयाणा राज्य के बहादुरगढ़ में लोहटी गाँव के दो लोगों की एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो जाने की सूचना पर शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने सूचना पाकर वृहस्पतिवार को लोहटी पहुँच कर परिवार के लोगों से भेंट कर गहरी संवेदना व्यक्ति की |

इस दौरान विधायक ने गाँव के लोगों के बीच परिवार की स्किथिति पर चर्चा करते हुवे कहा का किसी के भी घर का चिराग़ बुझ जाये तो उस घर-परिवार में ताउम्र अंधेरा हो जाता है। जब रोते और बिलखते उस परिवार के यहाँ पहुँचा तो विधायक की आँखे नम हो गई।सिसकियाँ लेती माँ ने अपनी लड़खड़ाती आवाज़ में अपने लाल की यादें बताने लगी तो कलेजा पसीज गया |

हमारे विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ अंतर्गत लोहटी गाँव के बनचौरा टोला के युवक (राम महेश,(30 साल) तथा लोहटी के सोमनाथ (11 साल) जिनकी मृत्यु परसो हरियाणा में सड़क दुर्घटना में हो गई।और लोहटी के ही राजेश गौतम (18 साल) गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये दोनों युवक हरियाणा में ठेला लगाते थे और उसी दौरान यह घटना घटित हुई है। आज हम इस दुःखद घटना में मृत हुए दोनों किशोरों की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करने उसके घर पहुँचे।

वहाँ उनके परिवारजनों से मिलकर के अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करने की भरपूर कोशिश की लेकिन यह घटना ऐसी घटना है जिसमें हुई क्षति की भरपाई कभी संभव नहीं है। मौके पर हमें सूचित किया गया कि इस घटना में किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है तभी हमने हरियाणा के प्रशासनिक अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की और सबको आश्वस्त किया कि हरियाणा सरकार से एवं प्रशासन से पुनः संपर्क कर परिवार को सहायता राशि प्रदान करायेंगे। हमने परिवारजनों को यह आश्वासन भी दिया कि माननीय मुख्यमंत्री जी उ.प्र. से यथा संभव सहायता प्रदान करने का आग्रह करूँगा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post