Skip to contentnizam ansari badhni
स्थल सीमा शुल्क पोस्ट बढनी में कार्यरत कस्टम इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार को कस्टम आयुक्त लखनऊ द्वारा विशिष्ट सेवाओ के लिये अंतरराष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस पर प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया , कस्टम इंसपेक्टर को सम्मानित किए जाने पर क्षेत्र के उद्यमियों , प्रतिष्ठित जनों आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
कस्टम (एलसीएस) विभाग बढनी में कार्यरत इंसपेक्टर प्रदीप कुमार को उनके विशिष्ट विभागीय सेवाओ के लिए कस्टम डे के मौके पर सीपीडब्लूडी सभागार , केंद्रीय भवन (अलीगंज) लखनऊ में कस्टम आयुक्त आरती सक्सेना द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इंसपेक्टर को सम्मानपत्र दिए जाने पर स्थल सीमा शुल्क कार्यालय मे खुशी की लहर है। इस अवसर पर कस्टम अधीक्षक के एन सिंह , कस्बे के व्यापारी रामेश्वर प्रसाद , यूपी वॉलीवाल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मु. इब्राहिम, राजू शाही आदि जनों ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
error: Content is protected !!