पैदल मार्च निकाल नर्सिंग छात्रों ने लोगो से नशा छोड़ने की अपील , कैंसर से बचने की सलाह दी
————–
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । नशा समाज , परिवारव व् मानव जीवन को हर तरह से नुकसान देता हैं । हमे सबसे पहले अपने और फिर अपने परिवार को इससे बचना होगा । तभी जाकर स्वास्थ्य समाज का बेहतर विकास और तरक्की हो सकता हैं । क्योंकि यह सार्व भौमिक सत्य हैं की स्वस्थ्य शरीर मे ही श्वस्थ्य मस्तिष्क का वास होता हैं ।
उक्त बातें जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर दूरी बांसी रोड पर स्थिति करौदा मसीना के प्रतीक सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस संस्था की चेयरमैन डॉ शुशीला सिंह ने छात्र छताराओं को सम्बोधित करते हुए कही । पैदल मार्च को संस्था की चेयरमैन डॉ शुशीला सिंह जी द्वारा हरी झंडी दिखा के रवाना किया गया ।
इसी क्रम मे स्कूल की छात्राओं द्वारा कैंसर दिवस के मौके पर पैदल मार्च निकाला गया । पैदल मार्च में राहगीरों को कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव की बाते कही गई । नशा समाज , परिवार , मानव जीवन को किस तरह नुकसान पहुचा रहा इस विषय को भी लोगो के बीच रखा ।
इस मौके पर पैदल मार्च के दौरान नर्सिंग प्रचार्य श्री शैलेंद्र सिंह समेत सस्थान की छात्र छात्राओं साहित् अन्य लोग मौजूद रहे ।