

उक्त बातें जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर दूरी बांसी रोड पर स्थिति करौदा मसीना के प्रतीक सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस संस्था की चेयरमैन डॉ शुशीला सिंह ने छात्र छताराओं को सम्बोधित करते हुए कही । पैदल मार्च को संस्था की चेयरमैन डॉ शुशीला सिंह जी द्वारा हरी झंडी दिखा के रवाना किया गया ।
इसी क्रम मे स्कूल की छात्राओं द्वारा कैंसर दिवस के मौके पर पैदल मार्च निकाला गया । पैदल मार्च में राहगीरों को कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव की बाते कही गई । नशा समाज , परिवार , मानव जीवन को किस तरह नुकसान पहुचा रहा इस विषय को भी लोगो के बीच रखा ।
- विधायक विनय वर्मा ने इलाज के लिए दिलाया पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता : सराहनीय
- विधायक विनय वर्मा ने विद्द्यालय के विकास के लिए दिया 20 लाख रुपए