

डॉ० शाह आलम
बच्चों के बीच अभिवादन स्वीकार कर विधायक विनय वर्मा ने विद्या की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया एवं बच्चों को मेडल पहनाया है। इस अवसर पर प्रबंधक अनुपम शुक्ल , अध्यक्ष मयंक शुक्ल , प्रधानाचार्य रवि शुक्ल को विधायक ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित किया है। विधायक विनय वर्मा ने विद्यालय के विकास हेतु विधायक निधि से 20 लाख रुपये देने का भी ऐलान किया है।
जिसकी सराहना की जा रही है। विधायक ने बच्चों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई करते हुए परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु मंगल कामना किया है। गौरतलब है कि विधायक विनय वर्मा विधान सभा क्षेत्र शोहरतगढ के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। इसी का परिणाम है कि विधायक विनय वर्मा की लोकप्रियता दिन – बदिन बढ़ती ही जा रही है। श्री विनय वर्मा शोहरत गढ़ विधान सभा क्षेत्र की जनता के लिए मसीहा बनते जा रहे हैं।
- नशा समाज , परिवारव व् मानव जीवन को हर तरह से नुकसान देता हैं – डा.शुशीला सिंह
- ब्लॉक संसाधन केंद्र शोहरतगढ़ के परिसर में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय शोहरतगढ़ के पुनर्निर्माण भवन का विधायक ने किया शिलान्यास