विधायक विनय वर्मा ने विद्द्यालय के विकास के लिए दिया 20 लाख रुपए

डॉ० शाह आलम
शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के औदही कलां में स्थित पं बाबूराम शुक्ल विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में छात्र-छात्राओं के बोर्ड परीक्षा, इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल के परीक्षाओं में शामिल होने से पहले आयोजित विदाई एवं आशीर्वाद समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होकर विधायक विनय वर्मा ने शुभकामनाएँ प्रेषित किया है ।

बच्चों के बीच अभिवादन स्वीकार कर विधायक विनय वर्मा ने विद्या की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया एवं बच्चों को मेडल पहनाया है। इस अवसर पर प्रबंधक अनुपम शुक्ल , अध्यक्ष मयंक शुक्ल , प्रधानाचार्य रवि शुक्ल को विधायक ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित किया है। विधायक विनय वर्मा ने विद्यालय के विकास हेतु विधायक निधि से 20 लाख रुपये देने का भी ऐलान किया है।

जिसकी सराहना की जा रही है। विधायक ने बच्चों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई करते हुए परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु मंगल कामना किया है। गौरतलब है कि विधायक विनय वर्मा विधान सभा क्षेत्र शोहरतगढ के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। इसी का परिणाम है कि विधायक विनय वर्मा की लोकप्रियता दिन – बदिन बढ़ती ही जा रही है। श्री विनय वर्मा शोहरत गढ़ विधान सभा क्षेत्र की जनता के लिए मसीहा बनते जा रहे हैं।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post