Skip to content
nizam ansari
ब्लॉक संसाधन केंद्र शोहरतगढ़ के परिसर में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय शोहरतगढ़ के पुनर्निर्माण भवन का शिलान्यास शनिवार को क्विधायक विनय वर्मा ने भूमि पूजन कर किया।
मुख्य अतिथि विधायक विनय वर्मा ने कहा कि सरकार बच्चों की शिक्षा पर काफी ध्यान दे रही है। उन्हें अच्छे भवन व स्वच्छ माहौल में शिक्षा देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।
लगभग 18 लाख रुपए की लागत से सरकारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनने से यहां के बच्चों को काफी सुधा मिल सकेगी विद्यालय का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण तरीके से कराया जाए। कहा कि विद्यालय की दशा को सजाने-सवारने के लिए सरकार कायाकल्प योजना चला रही है। विद्यालयों में बच्चो के बेहतर व्यवस्था के लिए भवनों का निर्माण हो रहा है। विद्यालयों में बेहतर सुविधाएं होने से बच्चे रुचिपूर्ण महौल में अच्छी शिक्षा ग्रहण कर पाते है।
शिक्षक को चाहिए कि वह विद्यालय की साफ-सफाई सुदृण रखे। और नियमित उपस्थित होकर बच्चो के बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का काम करे। बच्चों के उत्तम भविष्य के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना होगा। तभी हमारा उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनेगा। कार्यक्रम में बीईओ सन्तोष कुमार शुक्ला, लालजी यादव, भवन निर्माण प्रभारी पप्पू यादव, दधीचि कुमार, एआरपी मुस्तन शेरूल्लाह , क्वालिटी कोऑर्डिनेटर आशिक रजा खान, गिरजेश त्रिपाठी, कृपाशंकर त्रिपाठी, मनोज यादव, रवि अग्रवाल, हेमन्त राज उपाध्याय, शिवनाथ, विक्रांत सिंह, विपिन, रवि सिंह, महेश कुमार ,अमित चौधरी,पप्पू सिंह सहित आदि लोग रहे।
error: Content is protected !!