हरिराम भारती बने बसपा के सेक्टर प्रभारी बस्ती मंडल शोहरतगढ मे खुशी की लहर
निज़ाम अंसारी
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री माननीय बहन कुमारी मायावती जी के दिशा निर्देश पर मुख्य सेक्टर प्रभारी पूर्व सांसद लोकसभा राजसभा माननीय घनश्याम चंद्र खरवार के निर्देश पर हरिराम भारतीय सेक्टर प्रभारी बस्ती मंडल बनाया गया जिस की सूचना जिला अध्यक्ष राजकुमार आर्या ने दिया। भारती को बस्ती मंडल का सेक्टर प्रभारी बनाए जाने पर शोहरतगढ़ विधानसभा में कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया स्वागत समारोह मे हरिराम भारती ने कहा जिस विश्वास पर पार्टी ने मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है उसको पूरा करने के लिए जी जान लगा कर तन मन धन से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को जीता कर और पांचवी बार बहन जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए आज से ही वोट पड़ने तक काम करता रहूंगा ।
बैठक को संबोधित करते जिला सचिव अमजद अली ने कहा कि भारती के सेक्टर प्रभारी बनने से शोहरतगढ़ विधानसभा में कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा है और श्री भारती के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी सोहरतगढ़ विधानसभा का चुनाव प्रत्येक दशा में 2022 का जीतने जा रहे हैं।
शोहरतगढ के चोडार चौराहे पर आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से डा. ओमप्रकाश, मुनीराम राजभर, सुधीराम गौतम, मो. उमर, रामपाल गौतम, हीरालाल कुरिल, आंधी प्रसाद, आलम भाई, डा. राजकुमार, राजेन्द्र प्रसाद, मेहताब अहमद, अमर पाल, सहित अन्य लोग मौजूद रहे