विधायक विनय वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर जनता की सहूलत के लिए लगवाया सैकड़ों स्ट्रीट लाइट

मीडिया मैन
विधान सभा शोहरतगढ क्षेत्रांतर्गत बढ़नी कस्बे के मालगोदाम तिराहे पर बाबू कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में तथा पंडित दीन दयाल योजना के अंतर्गत ग्रामीण बाजारों में विधायक विनय वर्मा द्वारा सोलर लाइट मुहैया कराया गया।

रविवार को आयोजित उक्त कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि सम्बोधित करते हुए जनप्रिय विधायक विनय वर्मा ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप ग्राम पंचायतों व ग्रामीण बाजारों में बाबू कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना तथा पंडित दीन दयाल योजना अंतर्गत कोई भी ग्राम पंचायत या बाजार रात्रि में अंधेरे में न डूबा रहे इसके लिए सरकार कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर लाइट लगवाकर रोशनी देने का काम कर रही है।

आज सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं धरातल पर दिखाई दे रही हैं जिसका लाभ हरेक वर्ग को मिल रहा है जिसके हम सभी साक्षी हैं। कार्यक्रम को भाजपा नेता त्रियुगी नाथ अग्रहरि आदि ने भी संबोधित किया। विधायक ने योजना के क्रम में विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिल्हिया में 10 , सरौता में 10 , भपसी भटमला मे 10 , ढेकहरी में 10 , पकड़िहवा चौराहा मे 4 , परसोहियां चौक पर 5 , लालपुर चौराहा पर 5 तथा भैसहवा चौराहा पर पांच सोलर लाइट मुहैया कराया गया।

इस दौरान समाज सेवी भाजपा नेता त्रियुगी नाथ अग्रहरि , पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजू शाही , रवि अग्रवाल , गणेश अग्रहरि , रामसुध प्रजापति , पूर्व पूर्ति निरीक्षक विजय जैसवाल आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post