Skip to content
इसरार अहमद
मिश्रोलिया सिद्धार्थनगर,इटवा विकास खंड स्थित मदरसा अरबिया फ़ैजुल उलूम बिशुनपुर
में बीती रात मदरसे के जानिब से सालाना अंजुमन (वार्षिक उत्सव) का आयोजन बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता-मदरसे के शुभ चिंतक/समाज सेवी शब्बीर अहमद खान रहे। मदरसे के सदर/प्रबंधक अमरुल्लाह साहब रहे।
कार्यक्रम का संचालन- प्रधानाध्यापक -अब्दुर्रहमान ने किया।
कार्यक्रम का आगाज “तिलावते कलाम- ए- पाक” पढ़कर किया गया, तत्पश्चात पठन- पाठन कर रहे बच्चे बच्चियों ने अपने नातिया कलाम, हम्द के तराने पढ़कर ख़ूब वाह वाही लूटे।
इसी कड़ी में स्कूली बच्चे- बच्चियों द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक नाटक का मंचन किया गया।
कार्यक्रम के समापन से पूर्व मदरसे के बच्चे बच्चियों को प्रबंधक कमेटी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी शब्बीर अहमद खान ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में ऊर्जा का संचार होने के साथ आत्मबल व प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान होता है।
कार्यक्रम में मदरसे के बच्चे बच्चियों ने स्कूली शिक्षा पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों, भारी संख्या में महिला अभिभावकों सहित तैनात अध्यापकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित अब्दुस्सलाम साहब,, अब्दुल हन्नान, फजलुर्रहमान, मास्टर मुजीबुर्रहमान मास्टर हाफ़िज़ रेहान, मास्टर शकील, हाफ़िज़ मो. हामिद सहित मदरसे के छात्र छात्राएं व महिला/पुरुष अभिभावक सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान इन मदरसे के छात्र छात्राओं अबू तलहा, मो. ज़ीशान, शाहिस्ता खातून,, यूसुफ कमर, आरज़ू बानो, जैनब बानो, आफ़िया खातून सहित दर्जनों स्कूली बच्चों को सम्मानित किया गया।
error: Content is protected !!