Skip to content

ozair khan
धेबरुवा क्षेत्र प्रतिष्ठित विद्द्यालय में इंटरमीडिएट कॉलेज में छात्रों के विदाई समारोह में रंगारंग कार्यक्रमों और एक दुसरे से अपने अनुभवों को शेयर करते छात्र छात्राएं बहुत खुश दिखैयी पड़ रहे थे | विदाई समारोह में छात्र छात्राओं के साथ अभिभावक व गणमान्य व्यक्तियों के सहभागिता रही |
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करी |
विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पथरदेईया बढ़नी में स्थित बरसाती यादव इंटरमीडिएट कॉलेज में आयोजित छात्र-छात्राओं के विदाई व आशीर्वाद समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होकर विद्यायक ने विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना किया फिर वहाँ उपस्थित सम्मानित जनों द्वारा किये गये अभिवादन किया।
कॉलेज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विधायक ने बच्चों को संबोधित किया एवं उनके आगामी परीक्षाओं में अच्छे अंकों से पास करने हेतु मंगल कामना किया तथा उनके उज्जवल भविष्य हेतु अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की। कॉलेज प्रशासन से जुड़े सभी सम्मानित शिक्षकों को इस सुंदर आयोजन हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ भी दीं ।
error: Content is protected !!