कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाए बिना ही आ रहा सेकंड डोज का मैसेज
निज़ाम अंसारी
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण कोरोना से बचाव के लिए लग रही वैक्सीन में बिना दूसरा डोज लगे फुल वैक्सीनेशन का का मेसेज लोगों तक पहुंच रहा है। कई लोग ऐसे हैं जिनको पहला डोज तीन महीने पहले लग चुका है, लेकिन पहले डोज का मेसेज नहीं आया। केंद्र पर पहुंचने पर जानकारी दी जाती है कि आपका पहला डोज अपडेट नहीं हुआ है। लोगों का कहना है कि कहीं इसी प्रकार से तो वैक्सीनेशन पूरा होने का खिताब तो विभाग नहीं ले रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बढ़नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बार पुनः स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण कोरोना से बचाव के लिए लग रही वैक्सीन में बिना दूसरा डोज लगे फुल वैक्सीनेशन का का मेसेज लोगों तक पहुंच रहा है। औदही कलां निवासी जितेंद्र शुक्ल ने पहला डोज 19 जुलाई को लगवाया। उनके मुताबिक़ दूसरा डोज वह लगवा नहीं पाए लेकिन 19 दिसंबर को बिना दूसरा डोज लगवाए उनके मोबाइल पर फुल वैक्सीनेशन का मेसेज आ गया। इसी प्रकार औदही कलां निवासी अक्षय वरुण,गीता देवी ने भी पहला डोज 27 सितंबर को लगवाया लेकिन को बिना दूसरा डोज लगवाए उनके मोबाइल पर दो जनवरी को फुल वैक्सीनेशन का मेसेज आ गया।यही हाल पूछा गुप्ता, खुशबू गुप्ता, धनन्जय पाठक, बालगोविंद यादव का भी है। उपरोक्त लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों से सवाल किया कि अगर उन्हें दूसरा डोज लगवाना हो तो वह कैसे लगवाएं,जब फुल वैक्सीनेशन का मैसेज उनके मोबाइल पर आ गया है।
इस संबंध में डिप्टी सीएमओ डा.सौरभ चतुर्वेदी ने कहा कि जब पहला डोज लगवाने के बाद अधिक दिन तक दूसरा डोज नहीं लगवाया जाएगा तो पोर्टल स्वत: ही एक्टीव हो जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त लोग दूसरा डोज लगवाए लें।कोई दिक्कत नहीं आएगी।
Comments are closed.