खुनी तहसील तुलसीपुर : लगातार सुनियोजित ढंग से स पा नेताओं का हो रहा क़त्ल , तीन प्रधानों के बाद अब तुलसीपुर नगर पंचायत प्रतिनिधि का क़त्ल क्षेत्र में बढ़ा तनाव , भारी मात्रा में पुलिसबल तैनात
विशेष मीडिया रिपोर्ट
पिछले लगभग दो माह में तीन ग्राम प्रधान / प्रतिनिधियों का विभिन्न प्रकार से कतल किया गया जिसकी गूँज प्रदेश भर में हो रही थी अभी आरोपियों को पुलिस कार्यवाही करती की इसी बीच तुलसीपुर नगर पंचायत प्रतिनिधि फिरोज उर्फ़ पप्पू का मंगलवार की रात गला रेत कर हत्या कर दी गयी जिससे एक बार फिर प्रदेश में राजनितिक माहौल गरमा गया है पप्पू की हत्या से क्षेत्र में बड़ी अशांति होने का खतरा पैदा हो गया है जिसे देखते हुवे मौके पर घटना के बाद हरकत आई में आई पुलिस फोर्स ने अपना काम शुरू कर दिया है। डीआईजी रेंज देवीपाटन उपेंद्र कुमार अग्रवाल और एसपी हेमंत कुटियाल समेत अन्य आला अधिकारियों ने मौके पर जांच-पड़ताल की। सभी अधिकारियों ने तुलसीपुर पहुंच कर मामले की जानकारी की और टीमों को गठित करके घटना की जांच का निर्देश दिया है।
मंगलवार की रात लगभग 11 बजे पप्पू का सुनियोजित ढंग से हुवा कतल
यूपी के बलरामपुर जिले में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बुधवार देर रात जिले का तुलसीपुर शहर उस वक्त दंग रह गया। जब नगर के चर्चित चेहरे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, सपा नेता, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज पप्पू की धारदार हथियार से अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया | तुलसीपुर में जरवा मार्ग स्थित उनके घर के पास ही हमलावरों ने ताबड़तोड़ हमला कर लहूलुहान कर उनके गले, माथे, सिर और शरीर के अन्य जगहों पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। सूत्रों के अनुसार पहले उन्हें बदमाशों ने गोली मारी, फिर धारदार हथियार से हमला किया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने फिरोज पप्पू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना को लेकर समर्थकों में भारी रोष
पूर्व चेयरमैन की हत्या की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। बताया जाता है कि घटना मंगलवार देर रात करीब 11 बजे की है। वह उस वक्त लखनऊ से वे लौटे ही थे और अपने घर के पास ही सिगरेट खरीद रहे थे। तभी अचानक कुछ लोग आ धमके और उनके ऊपर ताबड़तोड़ वार करना शुरू दिया। वह कुछ समझ पाते, तब तक हमलावरों ने अपना काम कर लिया। उनके शरीर पर धारदार हथियार से कई हमले किए गए और गला रेत दिया गया। सूत्र बताते हैं कि उन्हें पहले गोली मारी गयी। लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि गोली मारी गई है या नहीं।
आरोपियों पर तत्काल गिरफ्तारी की मांग आम जनता व समर्थकों का बढ़ रहा दबाव
घटना को लेकर पूर्व चेयरमैन के समर्थकों और समाजवादी पार्टी के नेताओं में आक्रोश है। देर रात फिरोज पप्पू के समर्थक और परिजन घटना में शामिल लोगों गिरफ्तारी की मांग करते रहे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने से इनकार कर दिया। डीआईजी और एसपी समेत तमाम आला अधिकारियों के समझाने और जल्द से जल्द घटना में शामिल लोगों को पकड़ने के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा सका। एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है। शांति व्यवस्था कायम है। मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लगातार हो रही मौतों से तुलसीपुर बना खुनी तहसील
तीन माह में जिले में तीन ग्राम प्रधानों की हत्या होने से प्रधानों में आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार को जिले के सभी ब्लॉकों के प्रधानों ने सदर ब्लाक सभागार में बैठक कर विरोध जताया। ग्राम प्रधानों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह में हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो कामकाज ठप कर प्रधान आंदोलन शुरू कर देंगे। अखिल भारतीय पंचायत परिषद के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने राज्यमंत्री पल्टूराम को ज्ञापन सौंपा।
# तुलसीपुर ब्लाक अन्तर्गत स्थानीय थाना क्षेत्र के रूपनगर ग्राम प्रधान, भाजपा कार्यकर्ता राधेश्याम वर्मा (53) उर्फ मिठाई लाल वर्मा की दिन दहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई।
# हर्रैया सतघरवा ब्लाक के कटकुइयां ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण प्रकाश की चुनावी रंजिश के चलते ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। कुल तीन जन प्रतिनिधियों का हुवा कतल