क्रिकेट प्रतियोगिता – सिद्धार्थ नगर क्रिकेट टीम ने बस्ती को 136 रनों से हराया

डॉ० शाह आलम

मंडल क्रिकेट संघ गोरखपुर एवं उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ कानपुर के निर्देशन में सिद्धार्थनगर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित गौतम बुद्ध ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में आज सिद्धार्थनगर व बस्ती के बीच मैच खेला गया । जिसमें टॉस जीत के बस्ती के कप्तान दिव्यांश सिंह ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। खराब मौसम के कारण मैच देरी से स्टार्ट होने की वजह से मुकाबला 25-25 ओवरों का खेला गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए सिद्धार्थनगर की टीम 7 विकेट खोकर 25 ओवर में 216 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। सिद्धार्थनगर की तरफ से वसीर अहमद ने नाबाद 81 व आशुतोष पटेल ने 61 व संजय निषाद ने 28 रनों का योगदान दिया । जवाब में खेलने उतरी बस्ती की टीम मात्र 80 रन बनाकर आल आउट हो गई।

इस तरह सिद्धार्थ नगर ने136 रनों से यह मुकाबला जीत लिया है। सिद्धार्थ नगर की तरफ से चित्रांश श्रीवास्तव दीनू सरोज विजय यादव ने दो-दो विकेट लिया व बशीर अहमद ने बेहतरीन बैटिंग के साथ एक विकेट भी हासिल कर लिया। जिसके लिए मैन ऑफ द मैच सिद्धार्थनगर के कप्तान बशीर अहमद को दिया गया ।

आज के मुख्य अतिथि एमआर संघ के अध्यक्ष अरुण पाठक , खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शुक्ला रहे। इस अवसर पर उमेश प्रताप सिंह , रवि अग्रवाल ,  विवेक मणि त्रिपाठी, योगेश वर्मा ، विपिन मणि त्रिपाठी, राहिल कमाल , सुनील त्रिपाठी, रवि सिंह, मनीष श्रीवास्तव , अंबिका त्रिपाठी आदि मौजूद रहे । कल का मैच हरियाणा और मथुरा के बीच खेला जाएगा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post