Skip to contentMedia man
बढ़नी सिद्धार्थ नगर ।
विकास खण्ड बढ़नी के ग्राम पंचायत रेकहट व खजुरिया शर्की मे शासन की मंशा के अनुरूप गांव में ही चौपाल लगाकर गांव की समस्या का गांव में ही समाधान करने की पहल के तहत डीपीआरओ की अनुपस्थिति के कारण प्रभारी एडीओ पंचायत अनुपम सिंह की अध्यक्षता में सकुशल सम्पन्न हुआ।
बताया जाता है कि शुक्रवार को बढ़नी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत रेकहट में कुल 15 शिकायत प्राप्त हुए जिसमे से मौके पर 13 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा ग्राम पंचायत खजुरिया शर्की में कुल 9 शिकायते प्राप्त हुईं जिसमे से मौके पर 6 शिकायतों का निस्तारण किया गया। कहा जाता है कि अधिकांश शिकायते वृद्धावस्था , विकलांग पेंशन एवं कोटा वितरण से संबंधित रहा। जिला पंचायत राज अधिकारी की अनुपस्थिति ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना रहा।
इस दौरान ग्राम प्रधान रेकहट अंजनी यादव , प्रतिनिधि रामसूरत यादव , सचिव उदय प्रताप गौतम ,रोजगार सेवक सोहन लाल यादव, ग्राम प्रधान नूरजहां , सचिव महेश्वर पाण्डेय , अवधेश यादव , रविकांत यादव , प्रधान प्रतिनिधि इम्तियाज अहमद उर्फ पप्पू सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।
error: Content is protected !!