एनएच अजनबी सोसल वर्कर ग्रुप बैनर् तले कलेक्ट्रेट परिसर मे एक दिवसीय धरना अनशन संपन्न

10 सूत्रीय मंगों को लेकर महामहिम राष्ट्र पति महोदय को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । एनएच अजनबी सोसल वर्कर ग्रुप बैनर् तले कलेक्ट्रेट परिसर मे सोमवार् को एक दिवसीय धरना अनशन संपन्न विधिवत रीति रीवाज से संपन्न हुआ ।
धरना अनशन की अगुवाई एन एच अजनबी समाज सेवी ने किया । उन्होंने कहा कि आशा सांगिनी ,आँगन बाड़ी एवं सविदा कर्मचारी को छ : माह का प्रशिक्षण देकर विभाग से जोड़ा जाय । साथ ही साथ बकाया मानदेय दिलाया जाय ।

आशा संघ की प्रदेश अध्यक्ष उपासना देवी ने भी अनशन एवं धरना को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे कार्यो से संतुष्ट होकर अभी जल्द ही डब्लू एच ओ ने सम्मानित किया है । आगे उन्होंने कहा की सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ ने अखबारों मे प्रकाशित करए थे की अप्रैल 2020 से छ: हजार प्रति माह मिलेगा ।वह भी नहीं मिल रहा है ।

उन्होंने कहा की विगत कई वर्षो से कार्यरत आशा सांगिनी को योग्यता पदोनती करके कर्मचारी मनोनीत करें ।
इस अवसर पर गीता देवी प्रदेश महा सचिव , जिला अध्यक्ष गिजेश सिंह ,प्रदेश मंत्री सुनीता देवी ,राधिका देवी ,दुर्गेश नंदिनी पाण्डेय ,भगवती देवी , कामिनी देवी , सहित दर्जनों कार्यकत्री मौजूद रही ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
17:33