Skip to content
10 सूत्रीय मंगों को लेकर महामहिम राष्ट्र पति महोदय को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । एनएच अजनबी सोसल वर्कर ग्रुप बैनर् तले कलेक्ट्रेट परिसर मे सोमवार् को एक दिवसीय धरना अनशन संपन्न विधिवत रीति रीवाज से संपन्न हुआ ।
धरना अनशन की अगुवाई एन एच अजनबी समाज सेवी ने किया । उन्होंने कहा कि आशा सांगिनी ,आँगन बाड़ी एवं सविदा कर्मचारी को छ : माह का प्रशिक्षण देकर विभाग से जोड़ा जाय । साथ ही साथ बकाया मानदेय दिलाया जाय ।
आशा संघ की प्रदेश अध्यक्ष उपासना देवी ने भी अनशन एवं धरना को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे कार्यो से संतुष्ट होकर अभी जल्द ही डब्लू एच ओ ने सम्मानित किया है । आगे उन्होंने कहा की सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ ने अखबारों मे प्रकाशित करए थे की अप्रैल 2020 से छ: हजार प्रति माह मिलेगा ।वह भी नहीं मिल रहा है ।
उन्होंने कहा की विगत कई वर्षो से कार्यरत आशा सांगिनी को योग्यता पदोनती करके कर्मचारी मनोनीत करें ।
इस अवसर पर गीता देवी प्रदेश महा सचिव , जिला अध्यक्ष गिजेश सिंह ,प्रदेश मंत्री सुनीता देवी ,राधिका देवी ,दुर्गेश नंदिनी पाण्डेय ,भगवती देवी , कामिनी देवी , सहित दर्जनों कार्यकत्री मौजूद रही ।
error: Content is protected !!