

मंडल क्रिकेट एसोसिएशन गोरखपुर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशन में सिद्धार्थनगर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित गौतम बुध ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का आज पहला सेमीफाइनल मुकाबला क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ व फरीदाबाद हरियाणा के बीच खेला गया.
जिसमें हरियाणा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुवे फरीदाबाद हरियाणा की पूरी टीम ने 24.3 ओवर में 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. हरियाणा की तरफ से रोहन देशवाल ने 37 युवक कुंडू ने 20 व चेतन शर्मा ने 30 रनों का योगदान दिया.
क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ की तरफ से हसन अख्तर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4.4 ओवर में 7 रन देते हुए 7 विकेट झटके कप्तान vipraj निगम को एक विकेट मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की सधी हुई बल्लेबाजी से इस मैच को 6 विकेट से जीता |
लखनऊ की तरफ आतिफ साजिद ने 35 गेंदों पर 55 रन बनाया वहीं शिवम पांडे ने 58 गेंदों पर 52 रनों की बदौलत इस मैच को क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने जीतकर फाइनल में प्रवेश किया. हरियाणा की तरफ से piyush pahul,चेतन ने एक-एक विकेट लिया. इस मैच के मैन ऑफ द मैच 7 विकेट लेने वाले क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के खिलाड़ी हसन अख्तर को दिया गया.
इस मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर सरफराज अंसारी ने रिबन काटकर मैच को आगे बढाया आयोजक कमिटी के तरफ से डॉ सरफ़राज़ अंसारी व इंजिनीयर एजाज़ अंसारी का बैच लगाकर स्वागत किया गया और मोमेंटो दिया गया |
- एनएच अजनबी सोसल वर्कर ग्रुप बैनर् तले कलेक्ट्रेट परिसर मे एक दिवसीय धरना अनशन संपन्न
- बच्चों को बेसिक और एडवांस स्तर में बाटकर लर्निंग गैप को पूरा करें शिक्षक