बच्चों को बेसिक और एडवांस स्तर में बाटकर लर्निंग गैप को पूरा करें शिक्षक

kapilvastupost reporter 

सिद्धार्थनगर। ब्लॉक संसाधन केंद्र बर्डपुर में गणितीय और भाषाई दक्षता अधारित दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण में सौ शिक्षको को प्रशिक्षित किया जा रहा है। पहले बैच के आखरी दिन गणितीय संक्रियाओ पर विभिन्न शिक्षण कौशल और गतिविधियां बताई गई।

संदर्भदाता के रूप में गणित विषय के एआरपी हरिमोहन सिंह ने कक्षा चार और पांच के बच्चों को बेसिक स्तर और एडवांस स्तर में बांटकर 24सप्ताह की कार्ययोजना को विस्तार से बताया। बेसिक और एडवांस स्तर के बच्चों के लिए छः लक्ष्य निर्धारित किया गया है और एक लक्ष्य प्राप्त करने के लिए चार सप्ताह का समय है।

संख्या पूर्व अवधारणा, गणितीय बातचीत, संख्या पहचान, मूलभूत संक्रियाए आदि के लिए शिक्षण विधियों को बताया गया। प्रत्येक दिन एक घंटे की विस्तृत कार्य योजना को विस्तार से समझाया गया। एआरपी संघशील द्वारा लक्ष्य के अनुसार शिक्षकों को पांच समूह में बांटकर गतिविधी कराई गईं और विद्यालयों में गतिविधि आधारित शिक्षण के लिए प्रेरित किया।

एआरपी राम निवास ने गणित शिक्षण में भाषा के महत्व को बताते हुये पढ़ने के कौशल का विकास करने हेतु भाषा शिक्षण में बिभिन्न गतिविधियों को बताया। प्रशिक्षण में शिक्षकों के लिए जलपान और भोजन की व्यवस्था बिभाग द्वारा की गई। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक सुनील गौतम, अंकित पटेल, आशीष सिंह सहित प्रशिक्षण में कल्पना सिंह, रश्मि जायसवाल, वंदना सिंह,पूजा विनीता, सीमा, स्वेता कौशल, सुरभि, रेखा, नमिता, राधिका, रुचि, विभा, दीक्षा, शमसुलहक, अभिमन्यु गुप्ता, संदीप, तरुण, अजय, साधुसरन, सचिन, अभिषेक यादव, अनिल कुमार, अभिनव, अमित, आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post