Skip to content
जनपद सिद्धार्थ नगर के शोहरतगढ़ में आयोजित गौतम बुद्ध ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का दर्शकों को बेसब्री से इन्तेजार होता है लगभग 5 लाख की बजट वाले इस प्रतियोगिता में खिलाडियों के खाने पीने व रहने की शानदार सुविधा , ईमानदार स्कोरिंग, इमानदार अंपायरिंग , खिलाडियों की सुरक्षा के साथ ही साफ़ सफाई में भी नंबर ओने कहलाता है | यही वजह है कि इस टूर्नामेंट में अंपायर के निर्णय और रनों के जोड़ को लेकर कभी किसी टीम ने आपत्ति दर्ज नहीं की |
इन्द्रेश तिवारी / अभिषेक शुक्ला / nizam ansari
प्रतियोगिता के आज के फाइनल मैच को देखने के लिए हजारों दर्शकों ने ग्राउंड के चारों तरफ अपना डेरा डाले रखा लुच्क्नोए के टीम के खिलाडियों के शानदार बैटिंग के साथ ही चौके छक्के लगने पर दार्श्कों ने खूब मजा किया |
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के निर्देशन में सिद्धार्थनगर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित गौतम बुध ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का आज फाइनल मुकाबला क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट गोपालगंज बिहार के बीच खेला गया|
जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में सभी विकेट खोकर बिहार ने 180 रन बनाए बिहार के तरफ से विकास चौधरी ने 78, आर्यन राज. ने 26 व शैलेंद्र यादव ने 22 रनों का योगदान दिया. क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ की तरफ से हसन अख्तर ने तीन, हिमांशु यादव ने 4 व म मुदस्सीर इस्लाम ने 2 विकेट लिया. |
लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने 3 विकेट खोकर इस मैच को जीता जिसमें सार्थक दीक्षित ने 97 रन, आईपीएल खिलाड़ी Aksh दीप नाथ नाबाद 61 रन का योगदान दिया क्रिकेट एसोसिएशन गोपालगंज बिहार की तरफ से आमोद यादव ने दो व प्रशांत सिंह ने एक विकेट लिया. |
इस मैच के मैन ऑफ द मैच सार्थक दीक्षित लखनऊ मैन ऑफ द सीरीज हसन अख्तर लखनऊ को बजाज प्लैटिना बाइक बेस्ट बॉलर हसन अख्तर लखनऊ बेस्ट बैट्समैन विकास चौधरी बिहार को दिया गया.
इस टीम के विजेता को सिद्धार्थनगर क्रिकेटर संघ की तरफ से एक लाख रुपये ₹100000 का नगद पुरस्कार दिया गया | वहीं उपविजेता टीम को
ट्रॉफी व ₹51000 का नगद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान किया गया.|
आज के मैच के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक बांसी वाह पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश जय प्रताप सिंह रहे, | मैच के समापन अवसर पर राजा जय प्रताप सिंह ने जनपद में बेहतरीन टूर्नामेंट बताया उन्होंने कहा कि आज के समय में खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार खेलो इंडिया के तहत प्रमुख कस्बों और ब्लोक स्तर पर खेलों का आयोजन करवा रही है | उन्होंने आयोजकों और कमिटी से जुड़े प्रत्येक सदस्य की प्रशंसा की |
पूर्व प्रधानाचार्य शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय अनिल चंद जी खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शुक्ला मौजूद रहे. इस अवसर पर सिद्धार्थ नगर गेट एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह उपाध्यक्ष ओम प्रकाश चौबे विनय प्रताप सिंह सचिव विवेक मणि त्रिपाठी संयुक्त सचिव विपिन मणि त्रिपाठी महामंत्री रवि अग्रवाल मनीष श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अंबिका त्रिपाठी राजेश उपाध्याय स्काई मेगा. अंपायर की भूमिका में साहिल सैफी, विवेकानंद मलिक, ऋषि कुमार जी और कमेंटेटर अब्दुल रकीब सहित नेता अल्ताफ हुसैन अव हजरों दर्शक उपश्थित रहे |
error: Content is protected !!