Skip to content
ओजैर खान
बढ़नी सिद्धार्थनगर।
विकास खंड बढ़नी के घरुआर मिनी स्टेडियम में इंडो नेपाल क्रिकेट प्रतियोगिता टूर्नामेंट आठ दिवसीय कार्यक्रम के दौरान फाइनल मैच में सुपर किंग क्रिकेट क्लब तौलिहवा व यूथ क्रिकेट क्लब बढ़नी द्वारा 15 ओवर का मैच खेला गया ।
फाइनल क्रिकेट मैच समापन समारोह के मुख्य अतिथि अपना दल के नेता अनिल कुमार चौधरी रहे । फाइनल मुकाबले में सुपर किंग क्रिकेट क्लब तौलिहवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर किंग्स क्रिकेट क्लब की टीम 14 ओवर 1 गेंद खेलकर 112 रन बनाकर आलआउट हो गयी ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बैट्समैन रिजवान ने 30 गेंद खेल कर 40रनों का योगदान दिया, राज ने 13 गेंद पर 30 रन बनाए, बाकी टीम के अन्य खिलाड़ियों की मदद से 112 रन बनाकर आल आउट हो गयी। जवाब में यूथ क्रिकेट क्लब बढ़नी की टीम के खिलाडी दुर्गेश बरुन 24 गेंद पर 37 रन, धर्मवीर 22 गेंद पर 40 रन, बरकत 23 गेंद पर 39 रन समेत खिलाड़ियों द्वारा 11 ओवर 2 गेंद पर ही 113 रनों के लक्ष्य को हासिल कर प्रथम विजेता के रूप में परचम लहराया ।
मैन आफ द मैच दुर्गेश वरूण को दिया गया ।इस दौरान आयोजक टीम द्वारा आये हुए मुख्य अतिथि के हाथो से अनिल कुमार चौधरी के द्वारा प्रथम विजेता को ट्रॉफी व 21 हजार रूपये नगद व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व 11 हजार रूपये नगद इनाम देकर टीम को सम्मानित किया गया ।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से जहां लोग एक दूसरे से जुड़ते हैं, वहीं यह खिलाड़ियों के लिए सबसे स्वस्थ मनोरंजन के साथ-साथ आत्मबल बढ़ाने का सबसे कारगर तरीका है।
इसलिए युवाओं के इस खेल को हर क्षेत्र में बढ़ावा देने की आवश्यकता है। फाइनल मैच के एम्पायर रहे नंदलाल साहू एवं शिव दयाल सोनी एवं कमेंट्री जाकिर हुसैन व पंकज चतुर्वेदी द्वारा किया गया ।
इस दौरान चंद्र मोहन गिरी उर्फ बाबा, राम कृपाल निषाद, कृष्ण मोहन,दुर्गेश बरुण , राजू चौधरी रशीद, अंकित गोयल पंकज चतुर्वेदी विजय जयसवाल, नितिन मौर्या राजकुमार,सनी कुमार सोनी, विजय साहू आदि लोग उपस्थित रहे ।
error: Content is protected !!