Skip to contentsaddam khan
आज से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा में द्वितीय पाली की परीक्षा देने जा रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के भवानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भड़रिया गांव के निवासी कमरे आलम के पुत्र कासिफ कमर आज इंटर की द्वितीय पाली की परीक्षा देने जा जा रहा था। भवानीगंज थानाक्षेत्र के सिलोखरा चौराहे के पास तकियावा पुल पर दो बाईक आपस मे टक्करा गई जिसमें में छात्र कासिफ कमर की मौके पर मौत हो गई।
वही बयारा गांव निवासी युवक बुरी तरह घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी बेवा पहुंचाया गया, दूसरे छात्र की हालत को गंभीर देखते हुए कैली हॉस्पिटल बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया, बस्ती ले जाते समय रास्ते में ही दूसरे छात्र की मौत हो गई।
वही पूरे मामले पर सीएचसी बेवा अधीक्षक Dr. श्रवण तिवारी ने कहा उक्त सड़क दुर्घटना में एक युवक सीएचसी लाया गया था जो बयारा का निवासी है जिसकी हालत को नाजुक देखते हुए कैली हॉस्पिटल जनपद बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया है।
error: Content is protected !!