Skip to content
डॉ० शाह आलम
आज त्योहारों – महाशिवरात्रि, शब-ए- बारात, होली के मद्देनजर पीस कमेटी की मीटिंग थाना शोहरतगढ़ कार्यालय पर आयोजित किया गया है।
अमित कुमार आनन्द – पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अऩ्तर्गत सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व जय राम क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़, के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़, पंकज कुमार पाण्डेय व थाना हाजा के समस्त
अधिकारी कर्मचारी गण व हिन्दू धर्म व मुस्लिम धर्म के धर्मगुरुओं, मीडिया कर्मी, क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्ति, ग्राम प्रधान उपस्थिति में पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित कर आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि, सब ए बारात, होली में निकलने वाले जुलूस को लेकर आने वाली समस्याओं के बारे में समस्त उपस्थित लोगों से पूछा गया ।
किसी के द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या का नहीं होना बताया गया । समस्त को उत्तर प्रदेश शासन व उच्च अधिकारी गण द्वारा दिए गए आदेशों निर्देशों से अवगत कराया गया। थाना प्रभारी पंकज पांडेय ने सभी से अपील की है कि त्योहारों को सकुशल शांतिपूर्वक संपन्न कराने में आप सबका सहयोग अपेक्षित है।
error: Content is protected !!