चिन्नी लाल दीपक कुमार की साड़ी सूट की नयी दूकान का हुवा उद्घाटन जनप्रतिनिधियों व परिचितों ने दी बधाई

nizam ansari

शोहरतगढ़ क़स्बा स्थित ठठेरी गली में चिन्नीलाल दीपक कुमार फर्म की तरफ से शोहरतगढ़ क्षेत्र वासियों को साडी सूट की एक भव्य दुकान जनता की सेवा में पेश की  | साडी सूट की  यह दुकान चिन्नी लाल की पुरानी दुकान के बगल में ही खोली गयी है |

नए प्रतिष्ठान के उद्घाटन अवसर पर नगर के गणमान्य व्यक्तियों सहित क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के उनके परिचितों ने उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं |

इस अवसर पर दूकान के मालिक दीपक कौशल ने कहा कि यह नयी दुकान साडी और सूट की विशेष दूकान है जो एकदम अलग पैटर्न पर आधारित है लड़कियों के लिए in हाउस ,केसुअल ,पार्टी शादी और कॉलेज जाने के लिए सिंपल पैटर्न आधारित कपडे उपलब्ध हैं | हमारी यह दुकान विशेष रूप से औरतों और छात्राओं के लिए बेहतरीन क्वालिटी और शानदार डिजाईन उपलब्ध कराते हुवे उनके बीच विस्वसनीय और एक बड़ा नाम बनाना है |

बताते चलें कि फर्म के मालिक चिन्नी लाल भैय्या बेहद शरीफ बातों के धनी व खुश मिजाज और मिलनसार व्यक्ति हैं |1988 में जनरल स्टोर से अपनी दूकान की सुरुवात की और आज उनकी फर्म चलती है इस फर्म के तहत आज उनके पास चार दुकानें हैं | वह शहर के सफल व्यापारियों में गिने जाते हैं |

 

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post