Skip to content
देवेंद्र श्रीवास्तव
उसका बाजार।
कस्बा के लोहिया नगर वार्ड में गुरुवार की देर शाम एक बंदर को कुत्तों ने काटकर लुलुहान कर दिया जिससे बंदर गम्भीर रूप से घायल हो गया।
शुक्रवार की शबह घायल बंदर की मौत हो गयी। इसकी जानकारी आसपास के लोगो को हुई तो फूल माला से सजाकर मृत बंदर की शव यात्रा निकाली । शव यात्रा समाप्ति पर बंदर की लोगों ने मिट्टी में दफना दिया। शव यात्रा में रामनयन उर्फ़ बिगाडू ,अशोक कुमार, काजू राम दयाल सरबजीत , रामजीत ,शैलेन्द्र , दयाराम सोखा , रोहित , दीपू आदि रहे।
error: Content is protected !!