Skip to content
– मानदेय है 15000, मिल रहा 3000 – हजी समीउल्लाह खान
– माश के प्रदेश अध्यक्ष ने बकाया मानदेय भुगतान सहित अन्य समस्याओ के निदान के लिए लोकप्रिय सासद पाल से की मुलकात के दौरान दी ज्ञापन
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । शिक्षको की परेशानी हमारी परेशानी है । इसमे कोई शक नही कि माश के शिक्षको के सामने भीषण समस्या बनी हुई है । यकीन माने माश की समस्या एक आग के गोले के समान है । जिसे कोई भी जन
प्रतिनिधि अपने हाथ मे लेना नही चाहता । लेकिन आप शिक्षक बंधु यकीन रखे आप के इस भीषण समस्या के हल का व्योरा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी
एवं प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ के समक्ष रखूंगा ।
इसी क्रम मे उन्होंने कहा कि गुरु कि महिमा भगवान से अधिक है । बिना गुरु के भगवान कि महिमा को कौन बतएगा । उन्होंने कहा की मै हर सम्भव हेल्प करूंगा ।इसके अलावा जहा भी मुझ से हेल्प की जरूरत होगी वहां मै खड़ा रहूंगा ।
मुझे आशा और विश्वाश है कि समस्या से निजात जरूर मिल सकता है । निजात के लिए बेहतर प्रयास करूंगा । क्योंकि केंद्र और प्रदेश सरकार का मोटिव है ।सबका साथ सबका विकास।
उन्होंने आगे कहा की वैसे आप् की समस्या पर मेरे सिवाय कोई हाथ नही डाल सकता । यह तो एक आग का गोला है। इसमे कौन है जो अपने हाथ पर आग का गोला रखेगा । फिर भी आप के यकीन और विश्वाश को टूटने नही दूंगा ।
उक्त् बाते रविवार को डुमरियागंज के लोकप्रिय सासद जगदम्बिका पाल के कैम्प कार्यालय पर मदरसा आधुनिकिकरण शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष हाजी समीउल्लाह उर्फ़ शोएब खान , प्रदेश प्रवक्ता इब्राहिम अंसारी , गोण्डा जनपद के जिला अध्यक्ष मोहसिन खान ,बलरामपुर के जिला अध्यक्ष ओवैस मोनिस आदि शिक्षको का एक प्रतिनिधि मंडल अपने सैकड़ों शिक्षक समर्थकों के साथ ज्ञापन और मुलकात के दौरान कही ।
भेंट मुलाक़ात माश के जिलाअध्यक्ष अतीउल्लाह खान , जिला मीडिया प्रभारी जाकिर हुसैन खान एवं उपाध्यक्ष सरफराज अहमद सहित जनपद के सैकड़ों शिक्षकों के कुशल उपस्थिति मे हुआ ।
भेंट का मुख्य उद्देश्य पांच वर्षो से बकाया केंद्रांश भुगतान , योजना का नवीनीकरण , वर्ष 2023 – 2024 के पेश किये बजट मे मदरसा आधुनिककरण शिक्षकों के बजट को शून्य के विषय पर आधारित समस्या से निजात दिलाने आदि की मांग की गई । मांग के दौरान सैकड़ों शिक्षको सिर्फ यही मांग कर रहे थे कि योजना नविनीकरण और बकाया केंद्रांश केंद्र सरकार फ़ौरन जारी करे ।
समीउल्लाह खान ने कहा की बकाया मानदेय भुगतान सहित अन्य समस्याओं से निजात नही होने तक पाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का घेराव करते रहेंगे ।
—————————–
पूरे मामले की इनसाइड स्टोरी
——–
15000 मानदेय , मिल रहा 3000 – हाजी समीउल्लाह खान
——————–
– मदरसा आधुनिकिकरण शिक्षको को 3000 हजार रुपये देती हैं राज्य सरकार , 12000 हजार रुपये मानदेय के रूप मे देती है केंद्र सरकार
————
सिद्धार्थनगर । दीनी विषयों के अलावा मान्यता प्राप्त मदरसों मे मदरसा आधुनिक शिक्षक् बच्चों को गणित ,विज्ञान ,अग्रेजी और हिंदी पढ़ाते है । 2017 से इन शिक्षकों को मिलने वाला मानदेय नही मिला है । मानदेय के रूप मे प्रदेश सरकार से हर माह 3000 हजार रुपये मिल् रहे हैं । इसी मानदेय को मिलने की आस मे शिक्षक आज भी बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं ।उम्मीद है कि एक दिन जरूर मानदेय मिलेगा ।
उक्त बाते माश के प्रदेश अध्यक्ष हाजी
समीउल्लाह उर्फ़ शोएब खान ने रविवार को डुमरियागंज के लोक प्रिय सासद जगदम्बिका पाल से शिक्षकों के बकाया मांन्देय् दिलाने एवं योजना के नवीनीकरण कि मांग के दौरान प्रेस के साथियों से कहा ।
उन्होंने कहा कि अजीब विडंबना है 15000 मानदेय होने के बावजूद वर्ष 2017 से मदरसों के शिक्षकों को 3000 रुपये पर ही संतोष करना पड़ रहा है । अल्प संख्यक कार्य
मंत्रायल केंद्र सरकार तक मांग उठाने के बावजूद अभी तक केंद्रांश के रुप मे मिलने वाला मानदेय अभी तक नही मिला ।
—————————-
इस अवसर पर शिक्षक संघ के जिलाअध्यक्ष अतिउल्लाह खान , जिला उपाध्यक्ष सरफराज अहमद , मीडिया प्रभारी जाकिर खान , डाक्टर फकरुद्दीन , जाकिर हुसैन ,राजेश ,अंसार अहमद , सेराज आलम खान ,अकबल अहमद प्रथम , खुर्शीद अहमद , तनवीर हुसैन , अब्दुल सबूर , अमृत पटेल , अकबाल अहमद सेकण्ड , यार मोहम्मद , रहीमुल्लाह , वसीुल्लाह , निजामुद्दीन , मनीष कुमार , मोहम्मद अशरफ , श्यामसुंदर गुप्ता , नियाज अहमद , सईद आलम , जयश्राम , सफीर अहमद , अशोक कुमार यादव , महबूब अली , इरसाद अली , पवन कुमार सहित अन्य शिक्षको की उपस्थिति सराहनीय रही ।
error: Content is protected !!