Skip to content
जोगिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत कड़जहवा में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन
Abhishek shukla शोहरतगढ
**पकड़ी बाजार**जोगिया ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत कड़जहवा में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित विराट कुश्ती का आयोजन किया गया ।फाइनल में सिद्धार्थनगर के रूपेश पाण्डे ने पंजाब के सोमवीर को मात दी।
मुख्य अथिति ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुग्रीव यादव द्वारा पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारंभ किया गया। यहां पर डेढ़ दर्जन से अधिक कुश्ती प्रतियोगिताएं हुई।
जिसमें जम्मू कश्मीर राजस्थान हरियाणा दिल्ली गाजीपुर आजमगढ़ व सिद्धार्थनगर के पहलवानों ने अखाड़े में जोर आजमाइश की पहला मुकाबला अयोध्या के सुमित दास एवं झांसी के वीरू पहलवान के बीच हुआ जिसमें सुमित विजई रहे इसके बाद झांसी के तूफानी ने राजस्थान के प्रिंस को पराजित किया कर जमा के शिव सागर यादव ने रूपंदेही के रणजीत यादव को अखाड़े में चित कर दिया राहुल यादव गुरु मंदिर एवं सर्वेश गोरखपुर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें दोनों बराबर रहे।
अलाउद्दीन कटहना ने उसका के अर्जुन यादव पहलवान को चित कर दिया कुर्तियां के महंत यादव ने राजस्थान के हरिलाल यादव को पराजित किया फाइनल मुकाबला पंजाब के सोमबीर एवं सिद्धार्थनगर के रितेश पांडे के बीच हुआ जिसमें सिद्धार्थनगर के रूपेश पांडे विजई रहे।
इस दौरान हनुमान पांडे योगेंद्र प्रसाद मेजर सिंह चौहान सर्वेश सिंह सुरेंद्र चौहान चंद्र प्रकाश मौर्य विजय कुमार राजेंद्र यादव राहुल लक्ष्मण गुप्ता आदि मौजूद रहे।
error: Content is protected !!