प्रत्याशी समझकर शोहरतगढ़ विधान सभा में कर रहे प्रचार प्रसार – डॉ सरफ़राज़
मनीष सिंह
शोहरतगढ़ / सिद्धार्थनगर विधान सभा 302 शोहरतगढ़ से असेम्बली इलेक्शन 2022 के मद्दे नजर जो सियासी समीकरण बनते बिगड़ते रहे हैं ताजा सियासी समीकरण जो हाल के दिनों में बना है उससे कांग्रेस के आगे बढ़ने का रास्ता साफ़ होता चला जा रहा है |
इस सुनहरे मौके को कांग्रेस सभावित प्रत्याशी डॉ सरफ़राज़ अंसारी ने बखूबी समझा और जाना है इसलिए मौक़ा हाथ से न जाने पाए दिन रात विधान सभा में लगातार जनसंपर्क और विधान सभा अंतर्गत शक्ति केन्द्रों के साथ आये दिन मीटिंग करके अपनी स्थित को एक प्रत्याशी की तरह प्रचार प्रसार और जनसंपर्क करते दिख रहे हैं | बुद्धवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत बसंतपुर , गुलरी , बगही , महादेव बुजुर्ग , मडनी ,सहित एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया और देर शाम बढ़नी में पार्टी कार्यकर्ताओं , नेताओं , पदाधिकारियों और समर्थकों के साथ घंटों चर्चा की ।
खेल और खिलाड़ियों के माध्यम से हो रहा प्रचार प्रसार-
कांग्रेस नेता खुद भी क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी रहे है इसलिए खेल के साथ खिलाड़ियों का भी उत्साहवर्धन के लिए बुद्धवार को चम्पापुर व रेंडवरिया में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में शिरकत की बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर जीत की बधाई दी। इस दौरान गुड्डू उपाध्याय , दिलीप तिवारी , एज़ाज़ अंसारी , सोनू दुबे , अलताफ हुसैन , परवेज अख्तर , जमाल खान , जुनैद भाई , इस्तियाक , मुश्ताक आदि उपस्थित रहे।