सिद्धार्थ नगर : डी एम् मीणा ने तहसील शोहरतगढ़ अंतर्गत विकास कार्यों का लिया जायजा
वक्सीनेसन की धीमी रफ़्तार पर बिफरे डी एम् सख्त लहजों में दी हिदायत
संजय पाण्डेय
शोहरतगढ़ । जिलाधिकारी दीपक मीणा सीएचसी शोहरतगढ़ पहुंचकर सर्वप्रथम परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था चाक चौबन्द न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए साफ सफाई चाक चौबंद कराने के निर्देश दिए । उन्होंने वेक्सिनेशन की धीमी रफ्तार पर फटकार लगाते हुए चिकित्साधीक्षक डा. पीके वर्मा को शीघ्र लक्ष्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन लोगों ने पहला डोज ले लिया है और दूसरे डोज का समय पूर्ण हो गया है उन्हें दूसरे डोज के लिए मोबाईल से सूचित करके बुलाएँ और वैक्सीनेशन पूर्ण कराएं । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जो लोग अभी छूटे हुए हैं उनका वैक्सीनेशन शीघ्र कराकर लक्ष्य पूर्ण कराएं ।
इस दौरान एसडीएम संत कुमार, बीडीओ सतीश सिंह,तहसीलदार धर्मवीर भारती , बीपीएम सतीश कुमार , बीसीपीएम सुरेन्द्र पाल सहित कर्मचारी मौजूद रहे। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सियाँव नानकार में गौशाला का निरिक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए । ब्लाक मुख्यालय पर पर पहुंचकर वैक्सीनेशन की फीडिंग की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए ।
तत्पश्चात ग्राम पंचायत धनगढ़िया पहुंचे जहाँ निर्माणाधीन गौशाला का निरिक्षण किया। विगत एक वर्ष से गौशाला निर्मित न होने और मानक के विपरीत निर्माण कार्य कराए जाने पर जिलाधिकारी ने ठेकेदार को फटकार लगायी और शीघ्र मानक के अनुरूप निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने की सख्त हिदायत दी।