शिवरात्री पर ककरहवा में निकली भव्य शिव बारात

👍 नगर बेटियों राधा कृष्ण बन किया कृष्ण लीला का मंचन

👍 राम जानकी मंदिर सम्पन्न हुई शिव पार्वती विवाह

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। नेपाल सीमा से सटे ककरहवा कस्बे में शनिवार को शिवरात्रि के अवसर पर विश्व हिन्दू महासंघ नगर इकाई द्वारा दूल्हा स्थित हनुमान गढ़ी मन्दिर से भव्य शिव बारात निकाली गई। बारात में कलाकारों द्वारा शंकर जी का रूप धारण कर अपने बरातियों के साथ नृत्य करते हुए आगे बढ़ रहे थे, उनके साथ कई आकर्षक झांकिया भी थी। जिसमे एक झांकी पर राधा कृष्ण का रूप बनकर नगर की ही बेटियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया तथा पूरे नगर में राधा कृष्ण लीला का मंचन कर माहौल भँक्तिमय कर दिया। तथा नगर के ही बच्चो द्वारा अन्य झांकिया भी बारात में शामिल थी।

बारात की अगुवानी में डीजे, बैंड, रोड लाइट शिव बारात की शोभा बढ़ा रही थी। शिव तांडव एवं होली खेले मसाने में का मंचन करके शिव जी एवं उनकी टीम ने पूरा माहौल शिवमय कर दिया। बारात हनुमान गढ़ी से निकली जिसकी जगह जगह फूल वर्षा कर श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया जा रहा था तथा कई जगह जलपान, भण्डारे की भी व्यवस्था की गई थी। बारात नगर में भ्रमण करते हुए बॉर्डर तक पहुँची वहां से वापस नगर होते हुए राम जानकी मंदिर पहुची।

जहां पर बृहत भण्डारे का आयोजन था तथा शिव विवाह का मंचन हुआ ततपश्चात रात्रि जागरण हुआ। ककरहवा के इस ऐतिहासिक शिव बारात को सफल बनाने में आयोजकों की मेहनत बहुत ही सराहनीय रही। जिसकी प्रशंसा जगह जगह की जा रही थी। बारात का शुभारंभ आये हुए अतिथियों, धर्माचार्य प्रमुख अधिवक्ता कृपाशंकर त्रिपाठी, अधिवक्ता प्रकोष्ट के अध्यक्ष इन्दु कुमार सिंह, विहिम जिला महामंत्री जय प्रकाश, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के महामंत्री अनिल विश्वकर्मा, गो रक्षा प्रमुख अधिवक्ता सन्तोष मिश्रा, अधिवक्ता देवेश श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष कपिलवस्तु राजन मोदनवाल, को बैज लगाकर किया गया।

आयोजकों में विश्व हिन्दू महासंघ के ब्लाक अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य व्यवस्थापक अमन जायसवाल, विहिम के नगर अध्यक्ष एवं कार्यक्रम अध्यक्ष सर्वेश जायसवाल, उपाध्यक्ष बृजेश वर्मा, दीपक वर्मा, राज वर्मा, सुनील मिश्रा, राजू जायसवाल, मंटू मोदनवाल, आकाश शुक्ला, दीपक गौड़, अजय कश्यप, बाबूराम, द्वारिका वर्मा, विनोद कुमार, अखिलेश जायसवाल, गोरख कसौधन, सोनू वर्मा, अजय मोदनवाल, अखिलेश, त्रियुगी वर्मा, सूरज गौड़, सुभाष कसौधन, कैलाश कौशल,प्रभुदयाल गुप्ता, बाल मुकुन्द जायसवाल, राम प्रयाग, तेज प्रताप जायसवाल, हजारी गुप्ता, विवेक जायसवाल की की भूमिका सराहनीय रही।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post