हज कमेटी आफ इंडिया, मुंबई ने ‘हज एक्शन प्लान-2023’ की घोषणा कर दी है। इस बार हज यात्रियों की न्यूनतम आयु 12 वर्ष रखी गयी है। अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है। हज आवेदन फार्म 10 मार्च तक भरे जाएंगे। बिना मेहरम के हज जाने वाली महिलाएं अकेले फार्म भर सकती हैं । इन महिलाओं के लिए 500 सीटें आरक्षित रखी जाएंगी। अगर आवेदन फार्म कोटे से अधिक जमा हो जाता है।
तो 17 से 20 मार्च के बीच लाटरी निकालकर यात्रियों का चयन किया जाएगा। लाटरी में चयनित हज यात्रियों को ही हज खर्च जमा करना होगा। हज कमेटी ने अभी कुल हज खर्च की पहली किस्त की घोषणा नहीं की है।
इस बार हज आवेदन फार्म निःशुल्क भरे जा रहे हैं। उप्र के हज यात्रियों की सऊदी अरब रवानगी 21 मई से शुरू होगी और 22 जून को आखिरी उड़ान जाएगी। इस साल हज के अरकान 26 जून से शुरू होकर । जुलाई तक चलेंगे। हज यात्रियों की वापसी 3 जुलाई से शुरू होगी व आखिरी फ्लाइट 2 अगस्त को आएगी।
हज कमेटी आफ इंडिया ने हज की तैयारियों के सिलसिले में राज्य हज कमेटियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। बिल्डिंग सेलेक्शन टीम व बिल्डिंग सेलेक्शन कमेटियां विदेश मंत्रालय भारत सरकार, हज कमेटी आफ इंडिया और काउंसुलेट जनरल आफ इंडिया जेद्दा के साथ हज यात्रियों के मक्का व मदीना में ठहरने के लिए होटलों/भवनों का चयन करने । मार्च से 20 मार्च के बीच व 25 मार्च से 5 मई के बीच जाएंगी ।