

भ्रमण पर गये छात्र-छात्राओं ने रविवार को गोरखपुर स्थित चिड़ियाघर, तारामंडल व गोरखनाथ मंदिर का भ्रमण कर लाभान्वित हुए। राष्ट्रीय आविष्कार योजना अंतर्गत शैक्षणिक भ्रमण पर निकले विकास खंड शोहरतगढ़ के कमपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय लेदवा, मलगवा व गौरा बाजार के 50 छात्र-छात्राओं की टीम ने एकेडमिक रिसोर्स पर्सन मुस्तन शेरउल्लाह, कल्पना व पप्पू यादव के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर शैक्षणिक भ्रमण पर गए।
प्रसिद्ध गुरु गोरक्षनाथ मंदिर का भी बच्चों ने दर्शन किया। स्कूली बच्चे सरकारी कार्यक्रम के तहत महत्वपूर्ण जानकारी ग्रहण करते हुए सकुशल वापस लौटे। इस दौरान शिक्षक राजीवधर द्विवेदी, गायत्री देवी,अमरेश कुमार, अभय कुमार यादव, लालजी यादव के अलावा छात्र कमलेश, रेनू, सोनी, सुलोचना, सुनीता, चांदनी, नीलेश, कन्हैया, आकाश, हरि श्याम, सलीम, सुमन, मुस्कान, बंदना, आरती, सुमन मौर्या, मोहनी, लक्ष्मी, गोपाल विकास आदि छात्र शामिल रहे।
- 10 मार्च तक भरे जायेंगे हज यात्रा के फार्म
- शिक्षा मित्रों ने लखनऊ में दिखाई ताकत राज्यमंत्री ने कहा शीघ्र होगा बेहतर भविष्य