Skip to content
शैक्षणिक भ्रमण पर जाते हुए बच्चों को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित यादव कमपोजिट विद्यालय मलगवा से हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए
इन्द्रेश तिवारी शोहरतगढ़
सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय आविष्कार कार्यक्रम के तहत शैक्षणिक भ्रमण कर विभिन्न प्रकार की जानकारी हासिल कर वापस लौटे। शैक्षणिक भ्रमण पर जा रहे दल को ब्लॉक प्रमुख शोहरतगढ़ प्रतिनिधि अमित यादव ने कमपोजिट विद्यालय मलगवा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
भ्रमण पर गये छात्र-छात्राओं ने रविवार को गोरखपुर स्थित चिड़ियाघर, तारामंडल व गोरखनाथ मंदिर का भ्रमण कर लाभान्वित हुए। राष्ट्रीय आविष्कार योजना अंतर्गत शैक्षणिक भ्रमण पर निकले विकास खंड शोहरतगढ़ के कमपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय लेदवा, मलगवा व गौरा बाजार के 50 छात्र-छात्राओं की टीम ने एकेडमिक रिसोर्स पर्सन मुस्तन शेरउल्लाह, कल्पना व पप्पू यादव के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर शैक्षणिक भ्रमण पर गए।
बच्चों ने चिड़ियाघर में पहुंचकर विभिन्न प्रकार के शेर, चीता, बाघ, भालू, बारहसिंघा, हिरण, कछुआ, मगरमच्छ, सांप, मछली आदि वन्य जीव जंतुओ को नजदीक से देख कर उनके बारे में जानकारी हासिल की। नक्षत्र शाला में पहुंचकर सौर मंडल के ग्रहों व पृथ्वी, सूर्य, चन्द्रमा आदि के बारे में गहराई से ज्ञान प्राप्त किया।
प्रसिद्ध गुरु गोरक्षनाथ मंदिर का भी बच्चों ने दर्शन किया। स्कूली बच्चे सरकारी कार्यक्रम के तहत महत्वपूर्ण जानकारी ग्रहण करते हुए सकुशल वापस लौटे। इस दौरान शिक्षक राजीवधर द्विवेदी, गायत्री देवी,अमरेश कुमार, अभय कुमार यादव, लालजी यादव के अलावा छात्र कमलेश, रेनू, सोनी, सुलोचना, सुनीता, चांदनी, नीलेश, कन्हैया, आकाश, हरि श्याम, सलीम, सुमन, मुस्कान, बंदना, आरती, सुमन मौर्या, मोहनी, लक्ष्मी, गोपाल विकास आदि छात्र शामिल रहे।
error: Content is protected !!