डॉ चंद्रेश उपाध्याय एआईसीसी के इलेक्टेड सदस्य चुने गए , जनपद मे खुशी की लहर
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । प्रदेश स्तर के हड्डी रोग विशेषज्ञ सर्जन् एवं डुमरियागंज से कांग्रेस के पूर्व लोक सभा प्रत्याशी डाक्टर चंद्रेश उपाध्याय को ऑल इंडिया कांग्रेस वर्किंग कमेटी का इलेक्टेड सदस्य चुना गया है ।
सदस्य चुने जाने पर समुचे जनपद मे खुशी की लहर । जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्रयकर्ताओं में ख़ुशी की लहर व्यापत है |
यह जानकारी जनपद सिद्धार्थनगर जिला कांग्रेस कार्यालय एवं स्वयं डाक्टर चंद्रेश
उपाध्याय ने व्यक्तिगत तौर पर दी है ।
बताते चलें कि डॉ चंद्रेश उपाध्याय युवा नेता हैं जिन्हें जनता के बीच अच्छे व्यवहार और आसान पहुँच के लिए जाने जाते हैं ,जनता के बीच जुड़ाव के साथ ही कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं |