Skip to content
सदर ब्लाक् नौगढ़ मे क्षेत्र पंचायत सदस्य के बैठक् संपन्न
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । सरकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना बैठक का मुख्य लक्ष्य व मकसद है । सभी ग्राम प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों से निस्वार्थ भाव से कार्य करने तथा ग्रामीण क्षेत्र में विकास करने की बात कही। उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान करते हुए कहा कि आज की बैठक बहुत अहम है ।
उक्त बाते सदर ब्लॉक नौगढ़ के सभागार मे मंगलवार को आयोजित क्षेत्र पंचायत सद्सयो और ग्राम प्रधानों की बैठक को बतौर मुख्य अतिथि / अध्यक्ष महोदया एवं ब्लॉक प्रमुख रेनू मिश्रा ने कहा ।
बैठक के दौरान 15 विन्दुओ का एजेंडा खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तवा ने पढ़कर सुनाया । विदित् हो कि सदर ब्लॉक नौगढ़ मे कुल 51 ग्राम प्रधान एवं 69 क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या है । बैठक की अध्यक्ष्ता ब्लॉक प्रमुख रेनू मिश्रा ने की ।
बैठक मे निम्न् विदुओ स्वास्थ्य एवं पशु चिकित्सा विभाग कार्यकर्मो , बाल विकास /पुस्टाहार, आपूर्ति विभाग ,शिक्षा विभाग /मध्यान्ह भोजन , कृषि , समाज कल्याण विभाग , प्रधान मन्त्री आवास ( ग्रामीण ) / मुख्य मंत्री ग्रामीण आवास , राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना , निः शुल्क बोरिंग योजना , जल निगम द्वारा स्थापित इंडिया मार्का – 2 हैण्ड पम्प , राज्य वित्त आयोग एवं 15 हवा वित्त आयोग के कार्यों का व 2023 – 2024 की कार्य योजना पर ,पंचायती राज विभाग के योजनाओं सहित लगभग 15 विन्दुओ पर विधिवत् चर्चा परिचर्चा हुआ । इसके साथ एवं अन्य विषय अध्यक्ष महोदया की अनुमति से चर्चा व विचार हुआ ।
खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तवा ने भी बैठक को सम्बोधित किया । उन्होंने सभी ग्राम पंचायत क्षेत्र के बीडीसी सदस्यों से विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे हैं। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों से निस्वार्थ भाव से कार्य करने तथा ग्रामीण क्षेत्र में विकास करने की बात कही। उन्होंने भी सरकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान व अपील् किया। इस दौरान बैठक में भाग लेने वाले सभी ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को 1000 रुपये भत्ते के रूप में दिया जायेगा |
कार्यक्रम व बैठक का संचालन सचिव अभिनव ओझा ने की । इस अवसर पर एडीओ आई एसबी वसीकुर्रहमान , अरुण कुमार प्रजापति पशुधन प्रसार अधिकारी नौगढ़ , एम ओ वाई सी डाक्टर मौर्य , एडीओ एम आई , एडी ओ एजी , प्रभारी एडीओ पंचायत कलीमुज्जफर , सचिव शकील अहमद ,सचिव गायत्री देवी , सचिव अंबुजा जायसवाल , एडीओ कोअपरेटिव अम्ब्रीश। यादव , सचिव विमल कान्त मिश्रा , बाल विकास् परियोजना अधिकारी गौरीशंकर यादव , वार्ड संख्या 2 के जिला पंचायत सदस्य रमजान अली ,वार्ड नंबर 41 से नवल् किशोर , वार्ड संख्य -43 से सुमित्रा देवी , वार्ड नंबर 42 से जिला पंचायत सदस्यव। रिंधु पासवान , कुसभौना के ग्राम प्रधान चांदमणि यादव , गनेरा के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रति निधि सम्पूर्णा पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
error: Content is protected !!