सी एम योगी ने किया भारी भरकम बजट का ऐलान , अखिलेश बोले युवाओं के रोजगार और लघु उद्योग को किया नजरंदाज

अभिषेक शुक्ला / इन्द्रेश तिवारी 

उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को 6.90 लाख करोड़ रुपये का मेगा बजट पेश किया. इस पर विपक्ष ने जमकर हमला किया है.
सपा के अखिलेश यादव ने कहा कि ‘केंद्र की राह पर चल रही है यूपी सरकार. इस सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया और सब कुछ महंगा कर दिया है।

यूपी विधानसभा में बुधवार को योगी सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया | इस मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव नये लुक में नजर आए। आमतौर पर सफेद कुर्ता पजामा और काली सदरी में दिखने वाले अखिलेश काली शेरवानी में नजर आए। उनके इस नये लुक ने वहां मौजूद लोगों को ध्यान आकर्षित किया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार 2.0 के दूसरे बजट पर प्रतिक्रिया दी है । उन्होंने कहा कि इस बजट में रोजगार के लिए कोई नए एलान नहीं किए गए हैं। इससे नौजवानों को कोई राहत नहीं मिलेगी।

उन्होंने कहा कि सरकार ने लघु व कुटीर उद्योगों की कमर तोड़ दी है और उनके लिए कोई एलान भी नहीं किया है। उन्होंने सरकार के ईज आफ डूइंग बिजनेस पर कहा कि यूपी में सिर्फ ‘ईज आफ डूइंग क्राइम’ है । शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर तंज कसा है | उन्होंने कहा कि आज का बजट नौकरशाही के नाम, आंकड़ों की बाजीगरी को सलाम!

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी बजट को चुनावी बजट बताते हुवे मायावती ने कहा, “यूपी सरकार द्वारा सदन में आज पेश बजट जनहित व जनकल्याण का कम एवं लोकसभा चुनाव स्वार्थ को लेकर पुनः वादों का पिटारा. क्या इस अवास्तविक बजट से यहाँ की जनता का हित व कल्याण तथा भारत का ग्रोथ इंजन बनने का दावा पूरा होगा? कर्ज में डूबी यूपी को भ्रमकारी नहीं रोजगार-युक्त बजट चाहिए.”

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post