Skip to content
ग्यारह हजार बोल्ट के चपेट में आकर मां और बेटी की मौत गाँव में मचा कोहराम
बिजली विभाग के घौर लापरवाही की वजह से घटना हुई है जिसकी सूचना देने के लिए बिजली विभाग के एसडीओ महोदय के पास दो बार बात करने का प्रयास किया गया पर बात हो नहीं पाई
इसरार अहमद
मिश्रोलिया सिद्धार्थनगर मामला मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के चेतिया पुलिस चौकी अंतर्गत रेहरा गांव की है। बताया जा रहा है कि मीना अपने बड़ी बेटी ऊषा उम्र 18 वर्ष के साथ खेत में घास काटने के लिए गयी थी |
खेत में ही हाई वाल्ट बिजली का तार ऊपर से गया हुआ है माँ बेटी जैसे ही खेत में गये ही थे कि अचानक ही मीना 40 के ऊपर बिजली का तार टूट कर गिर गया और मीना जलने लगी इतने में मां को बचाने के लिए बेटी दौड़ी और मां बेटी दोनों काल के गाल में समा गई।
खबर सुनते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार रामस्वरूप के पास पांच बेटियां हैं जिसमें ऊषा बड़ी बेटी थी । मौके पर मीना के पति बाहर है।लोग बिजली बिभाग को दोषी मानते हुए लाश को अपने कब्जे में रखे हुए थे ।
घटना करीब चार बजे शाम की है स्थिति को देखकर सब के जुबां पर एक ही बात आ रही है कि इतने सीधे साधे परिवार के ऊपर बड़ी मुसीबत आ गयी। दोनों की उम्र करीब 40 वर्ष व 18 वर्ष होगी। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार बांसी और मिश्रौलिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गयी |
error: Content is protected !!