पत्रकार रवि वर्मा व राशिद मलिक के आपसी सूझ बूझ से पत्रकार हितो की रक्षा

israr ahmad 

दो पत्रकारों को आपस में लड़ाने वालों की मंशा पर फिरा पानी  पत्रकारों के आपसी विवाद में पत्रकारिता हो रही थी कलंकित,एक दूसरे को अपना पारिवारिक सदस्य समझकर करे कार्य। हमारी एकता ही शक्ति है

जनपद के सभी सम्मानित पत्रकार साथियों से विनम्र निवेदन है कि दूसरों के बहकावे में आपसी मित्रता को न करें दरकिनार।सभी पत्रकार साथी एक परिवार के सदस्य चाहे कहीं से भी जुड़े रहें इसीलिए आपसी मित्रता बनाए रखें और सहयोग की भावना रखकर करें काम।

किसी पत्रकार साथी के मामले में ऐसा कुछ न करें जिससे उसे आपको विरोधी समझने का मौका मिले।विगत दिवस सोशल मीडिया पर कुछ ब्रेकिंग/वीडियो/आडियो आदि वायरल करके एक दूसरे को नीचा दिखाने का जो प्रयास किया गया पत्रकारिता के निम्न स्तर को ही दर्शाता है।यदि किसी पत्रकार साथी के साथ कोई घटना घटित होती है तो सहयोग न कर सकें तो ऐसा कुछ कदापि न करें जिससे अपनें ही परिवार के सदस्य को अपमानित होना पडे।

हमारी एकता ही पहचान और ताकत है और हर कीमत पर इसे बचाकर रखिए अन्यथा सभी का शिकार किसी न किसी तरीके से हो जाएगा और चाह कर भी आप कुछ नहीं कर सकोगे।

आपसी विवाद में ही दूसरों को मौका मिलता है पत्रकार एकता सहयोग में सनशाइन समय से ब्यूरो चीफ रियाज अहमद, हिंदुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार परवेज अहमद जी, जनसंदेश टाइम्स से पत्रकार इसरार अहमद जी, इंडिया वाइस, पत्रकार, अमित श्रीवास्तव जी, चेतिया हिंदुस्तान के पत्रकार दीपक कुमार जी, अजय कुमार, एडवोकेट अब्दुल वकील, समाजसेवी कुतबुल्लाह, चौधरी, प्रेम सेवक चौधरी, अजहरुद्दीन, पत्रकारों के आपसी विवाद में सहयोग की

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post