

जेई एम आई जीतेन्द्र शुक्ला ने चकनाली समस्या को लेकर स्थलीय निरीक्षण कर जल्द समाधान कि आश्वासन दिया। बगहवा के चौपाल में भी कुल 19शिकायतों में से 6 का समाधान किया गया। बाकी बचे समस्या का समाधान जल्द पूरा करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया । हल्का लेखपाल को सार्वजनिक भूमि, घूर गड्ढ़ा आदि ज़मीनों पर सरकारी जमीन है का बोर्ड लगानें का निर्देश दिए ।
- पत्रकार रवि वर्मा व राशिद मलिक के आपसी सूझ बूझ से पत्रकार हितो की रक्षा
- सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान – शोहरतगढ़ क्षेत्र के कर्मा गांव में घर-घर विजिट करती स्वास्थ्य विभाग की टीम।