Skip to content
संजय पाण्डेय
शोहरतगढ़/ सिद्धार्थनगर
गांव की समस्या, गांव में समाधान के तहत शुक्रवार को ग्राम पंचायत महली और बगहवा गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे खंड विकास अधिकारी संगीता यादव की मौजूदगी में सरकार की योजनाएं गांव तक पहुंचाने को लेकर प्रदेश सरकार के संदेश को चौपाल में पढ़कर सुनाया गया।
गांवो के समग्र विकास की समस्याओं को गांव में ही समाधान करने के लिए मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए। बीडीओ शोहरतगढ़ ने जनवरी 2023 से दिसंबर 2023तक नि: शुल्क खाद्यान्न वितरण, गांव में साफ -सफाई , धात्री महिलाओं के टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड की प्रगति, मनरेगा योजना में कार्यों का निष्पादन व भुगतान के निस्तारण,पर विशेष चर्चा किया। महली में 13समस्याओं में से 5 मामले का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया ।
जेई एम आई जीतेन्द्र शुक्ला ने चकनाली समस्या को लेकर स्थलीय निरीक्षण कर जल्द समाधान कि आश्वासन दिया। बगहवा के चौपाल में भी कुल 19शिकायतों में से 6 का समाधान किया गया। बाकी बचे समस्या का समाधान जल्द पूरा करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया । हल्का लेखपाल को सार्वजनिक भूमि, घूर गड्ढ़ा आदि ज़मीनों पर सरकारी जमीन है का बोर्ड लगानें का निर्देश दिए ।
बीडीओ ने बगहवा गांव की महिला प्रधान सरिता मिश्रा को सरस्वती स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्टार्टअप फंड मुहैया कराने के लिए लखनऊ से सहायता करने की बात कही।। इस अवसर पर ग्राम प्रधान महली गिरजेश चौधरी, हल्का लेखपाल रामजतन, अधीक्षक सीएचसी शोहरतगढ़ डाक्टर राम निवास, पशुधन प्रसार अधिकारी शनी चौधरी, सेक्रेटरी राम स्वरुप गुप्ता , एडीओ एजी गौरव यादव , वीटीएम श्रीधर शर्मा, बगहवा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राम सिंह व बृजेश कुमार, लेखपाल सुनील सिंह, प्रधान प्रतिनिधि गंगाधर मिश्र, सुरेन्द्र पाल, के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।
error: Content is protected !!