सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान – शोहरतगढ़ क्षेत्र के कर्मा गांव में घर-घर विजिट करती स्वास्थ्य विभाग की टीम।

👍सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान में हुई संभावित रोगियों की स्क्रीनिंग
👍तीन दिनों में 407 संभावित मरीजों का लिया गया सैंपल
👍जिले के 11 ब्लॉकों में स्वास्थ्य विभाग चला रखा है अभियान

kapilvastupost reporter 

सिद्धार्थनगर। स्वास्थ्य विभाग जिले के 11 ब्लॉकों में सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान चला रखा है। दो चरणों में आयोजित कार्यक्रम के प्रथम चरण में टीबी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग की जा रही है। जिसमें तीन दिनों के भीतर 407 संभावित मरीजों ने जांच के लिए सैंपल दिया है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक पंकज त्रिपाठी ने बताया कि दो चरण में सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान चल रहा है। पहला चरण 20 से 23 फरवरी तक मदरसा, जेल, नारी निकेतन, अनाथालय और वृद्धा आश्रम में आयोजित कर लोगों को टीबी के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान टीबी के लक्षण जानने के बाद 407 लोगों ने खुद को संभावित मरीज मानकर सैंपल दिया है। सभी सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद लोगों का उपचार प्रारंभ होगा।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
घर-घर विजिट कर लेंगे सैंपल

जिला पब्लिक प्राइवेट मिक्स कोआर्डिनेटर (पीपीएम समन्वयक) सतीश मिश्रा ने बताया कि अभियान का दूसरा चरण 24 फरवरी से प्रारंभ किया गया है। यह पांच मार्च तक चलेगा। इस चरण में 204 टीम 20 फीसदी आबादी में नौगढ़, उस्का बाजार, बर्डपुर, जोगिया, बसंतपुर (बांसी), मिठवल, बेंवा (डुमरियागंज), भनवापुर, इटवा, खुनियांव और शोहरतगढ़ ब्लॉक में घर-घर विजिट कर रही हैं। इस दौरान संभावित रोगियों की स्क्रीनिंग कर जांच के लिए सैंपल इकट्ठा किया जा रहा है। शुक्रवार को शोहरतगढ़ क्षेत्र के कर्मा गांव में बीसीपीएम सुरेंद्र पाल ने टीम की सदस्य किसलावती, मीरा व सुदामा के साथ घर-घर विजिट कर लोगों को टीबी के बारे में जानकारी दी और संभावित लक्षण वालों को जांच कराने के लिए स्पूटम कप उपलब्ध कराया। वहीं ब्लॉक के वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक वरींद्र प्रताप पुरी व धनंजय के सुपरविजन में टीम कार्य कर रही है।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पोर्टल पर फीड किए जाएंगे सक्रिय रोगी

अभियान में टीम सक्रिय टीबी रोगियों से भी मुलाकात करेगी। इस दौरान रोगी से निक्षय पोषण योजना के तहत प्रतिमाह मिलने वाले 500 रुपये के बारे में जानकारी हासिल करेगी। किसी रोगी का किन्हीं कारण से पोषण राशि नहीं मिल पा रहा है तो टीम उनका बैंक डिटेल लेकर निक्षय पोर्टल पर फीड कराएगी। वित्तीय वर्ष में अब तक विभाग ने 78 लाख रुपये निक्षण पोषण राशि के रूप में भुगतान किया है।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
43 सुपरवाइजर को रिपोर्टिंग का जिम्मा

उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मानवेंद्र पाल ने बताया कि 11 ब्लॉकों में 204 टीमों को संभावित रोगियों की तलाश में लगाया गया है। प्रति टीम में तीन सदस्य हैं। इन टीमों के लिए 43 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। प्रति सुपरवाइजर को पांच टीमों से रिपोर्टिंग का जिम्मा सौंपा गया है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post