मिश्रोलिया सिद्धार्थनगर। चेतिया सरस्वती शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर चेतिया बाजार में रविवार की रात वार्षिक उत्सव कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रकाश जिला प्रचारक , विशिष्ट अतिथि सांसद जगदंबिका पाल एवं पूर्व विधायक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने खूब सराहना की।
कार्यक्रम का शुरुआत मां सरस्वती पुष्पार्चना एवं द्वीप प्रज्वलन किया गया।
वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मैं स्वागत गीत से शुरुआत आयल बसंती बहार, डांडिया गीत, नाटक, सावली काव्यावली, हरिश्चंद्र नाटक ,कान्हा के बाधव रसिया में गीत प्रस्तुत किया।
चैता गीत, होली गीत, तिरंगे के सम्मान में गीत, नकलचियो से सावधान जैसे नाटक प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम आधी रात तक चलती रही। लोगों ने कार्यक्रम का खूब आनंद लिया।
जहां ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, हरिशंकर त्रिपाठी, राजेंद्र, मोहित श्रीवास्तव, जगदीश वर्मा, शिवमूर्ति, अम्बेशदत्त, संजीव कुमार, गोपाल सिंह, शिवेश त्रिपाठी, हरिश्चंद्र आदि लोग मौजूद रहे।