सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे पूरे 617 जोड़ियों का एक साथ अपने रीति रीवाज से विवाह समन्न – डीएम
सामूहिक विवाह एक बहुत ही पुनीत कार्यक्रम – राहुल और तन्मय
– 69 जोड़े मुस्लिम समुदाय के , 536 जोड़े हिन्दु समुदाय के और 12 जोड़े बौद्ध धर्म समुदाय का अपने अपने रीति रीवाज से सामूहिक विवाह संपन्न
जाकिर खान
सिद्धार्थ नगर । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा के खाली प्रागंण में बड़े ही भव्यता के साथ अध्यक्षता जिलाधिकारी संजीव रंजन् एवं क्षेत्राधिकारी सदर की उपस्थिति में सामूहिक विवाह कार्यक्रम विधिवत् रिति रीवाज से सपन्न् हुआ ।
विदित हो कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे पूरे 617 जोड़ियों का एक साथ अपने रीति रीवाज से विवाह समन्न हुआ ।
जिसमे 69 जोड़े मुस्लिम समुदाय के , 536 जोड़े हिन्दु समुदाय के और 12 जोड़े बौद्ध धर्म समुदाय के धर्म गुरु भंते के द्वारा
अपने अपने अधिकारी वाज से सामूहिक विवाह परम्परा गत से सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम को मूर्ति रूप देने मे अपनी तन्म्यता के साथ समज कल्याण और अल्प संख्यक विभाग बखूबी अपनी जिम्मेदारियो के प्रति सजग रहे ।
समज कल्याण अधिकारी डाक्टर राहुल गुप्ता एवं अल्पसंख्य कल्याण अधिकारी तन्मय् ने संयुक्त रूप से बताया की सामूहिक विवाह एक बहुत ही पुनीत कार्यक्रम है । उक्त कार्यक्रम मे प्रतिभाग किये |
जन प्रतोनिधियों की अनुपस्थिति खली – नवविवाहिता जोड़े
सिद्धार्थनगर । सदन चलने के करण पडाल मे जिले के एक भी जन प्रतिनिधि नही दिखे इसका कसक नव विवाहिता जोड़ों मे देखने को मिला । बौद्ध और मुस्लिम समुदाय के कुछ जोड़ों ने नाम् न छापने को लेकर बताया की हम लोगों की दिली ख्वाहिश थी की हम लोग अपने लोक प्रिय सासद जगदम्बिका पाल और अन्य विधायकों के साथ आशीर्वाद और सेल्फी लेकर होगा । लेकिन ऐसा नही हो पाया ।