इटवा थाना – हिस्ट्रीशीटर के खौफ से सहमा परिवार ,अपने ही पैसे मांगना पड़ा मंहगा आर्थिक अपराध के मामले में न्याय नहीं

अभिषेक शुक्ला 

सिद्धार्थनगर।इटवा थाना क्षेत्र के हिगुआ निवासी पीड़ित दिलीप अभिनव श्रीवास्तव और उनका पूरा परिवार क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर के खौफ से सामा हुआ है पीड़ित अभिनव का कहना है कि करीब 1 साल पहले हिस्ट्रीशीटर को ₹700000 व्यवसाय के लिए दिया गया था अब अपना पैसा वापस मांगने पर हिस्ट्रीशीटर उन्हें व उनके परिवार को जान से मार देने की धमकी दे रहा है |

पीड़ित अभिनव ने बताया कि पैसा देने के कुछ दिन बाद ही वह एक आपराधिक मुकदमे में जेल चला गया इस दौरान हर महीने उसकी काफी मदद की जमानत कराया जब वह घर आया तो मेरा पैसा यह कह कर देने से मना करने लगा कि नुकसान हो गया उसके जेल से बाहर आने के बाद कई बार मांगने पर मात्र 45000 उसने दिया अभिनव ने बताया कि 700000 का हिसाब करने के बजाय वह अपना 45000 मुझसे मांग रहा है यही नहीं मेरे अलावा वह घर के सदस्यों को भी मोबाइल पर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग हुआ जान से मारने की धमकी दे रहा है |

अभी चार-पांच दिन पूर्व मेरे छोटे भाई की दुकान पर जाकर उसे भद्दी भद्दी गालियां दिया और जान से मारने की धमकी दी अभिनव के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर को विपक्ष के एक नामी नेता का संरक्षण प्राप्त है परेशान होकर उन्होंने हिस्ट्रीशीटर बृज भूषण के खिलाफ इटावा थाने में तहरीर दिया स्थानीय पुलिस ने उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए साक्ष्यों को देखते हुए बृजभूषण के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है |

उसे पैसा वापस ना करना पड़े इसके लिए उसने उनके खिलाफ तहरीर दिया है और अन्य मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दे रहा है पीड़ित अभिनव ने उच्चाधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक अपना पैसा वापसी खुद वा परिवार की सुरक्षा की मांग की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी इटवा पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच कर रहे हैं हर हाल में पीड़ित को न्याय मिलेगा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post