Skip to content
अभिषेक शुक्ला
सिद्धार्थनगर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर एथलेटिकस जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग एवं वालीबाल जूनियर बालक वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों को पूरे उत्साह से प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया|
क्रीडा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री एवं संतोष श्रीवास्तव अध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ देवेंद्र पांडे ने मुख्य विकास अधिकारी महोदय को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु मोहम्मद इब्राहिम सचिव जिला वालीबाल संघ सोनू गुप्ता राजकुमार यादव रविंद्र गुर्जर विनोद त्रिपाठी स्पर्श वर्मा रंजना सोनी सुमन सिंह चंद्रभान मौर्य रत्नेश सिंह शशांक सिंह विवेक त्रिपाठी विपिन त्रिपाठी ने निर्णायक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई |
इस अवसर पर कमलेंद्र प्रताप चौधरी सत्य प्रकाश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे जूनियर बालक वालीबाल प्रतियोगिता में जिले की कुल 10 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें फाइनल मुकाबले में शाहीन क्लब गौरा बाजार तथा स्पोर्ट्स स्टेडियम के बीच खेला गया जिसमें साहिल स्पोर्ट्स क्लब ने दो सीधे सेटों में स्पोर्ट्स स्टेडियम को 21-17 21-8 से पराजित कर विजेता बनी |
एथलेटिक्स जूनियर बालक वर्ग के 100 मीटर में सोहन ने प्रथम रफीक ने द्वितीय व विवेक ने तृतीय 200 मीटर में वाहन ने प्रथम प्रथमेश शर्मा ने द्वितीय विवेक नेतृत्व 400 मीटर में रोहन ने प्रथम सचिव ने द्वितीय प्रवेश शर्मा ने तृतीय 800 मीटर में दीपू रावत ने प्रथम विवेक ने द्वितीय सुरेंद्र ने तृतीय 15 मीटर में दीपू रावत ने प्रथम
अशोक शर्मा ने द्वितीय सोमनाथ ने तृतीय 3000 मीटर में अशोक ने प्रथम रजत ने धोती गोरखनाथ शर्मा ने तृतीय लंबी कूद में गणेश भारतीय ने प्रथम प्रेम सागर ने द्वितीय मोहम्मद रफीक नेतृत्व त्रिकूट में मोहम्मद रफीक ने प्रथम प्रेम सागर ने द्वितीय गणेश भारतीय नेतृत्व ऊंची कूद में प्रेम सागर ने प्रथम गणेश भारतीय सचिन शर्मा ने तृतीय गोला क्षेत्र में अनिमेष सिंह ने प्रथम प्रवेश शर्मा ने द्वितीय अभिषेक यादव ने तृतीय क्षेत्र में प्रशांत मिश्रा ने प्रथम अभिनेश ने द्वितीय रितेश नेतृत्व भाला फेंक में प्रशांत ने प्रथम रितेश ने द्वितीय प्रश्न पत्र तृतीय स्थान प्राप्त किया |
जूनियर बालिका वर्ग के 100 मीटर में प्रथम मोनिका ने द्वितीय व अंशिका ने तृतीय 200 मीटर में प्रथम मोनिका ने प्रथम मोनिका ने द्वितीय नेहा शर्मा ने तृतीय 800 मीटर में प्रीति ने प्रथम गरिमा ने द्वितीय खुशी ने तृतीय 3000 मीटर में सविता ने प्रथम करिश्मा ने द्वितीय अस्मिता शर्मा ने तृतीय लंबी कूद में नेहा ने प्रथम वंदना ने द्वितीय अंशिका ने तृतीय मनीषा ने प्रथम अंशिका ने द्वितीय कुसुम ने तृतीय ऊंची कूद में नेहा ने प्रथम अंशिका ने द्वितीय अंकिता ने तृतीय गोला क्षेत्र में अनामिका ने प्रथम मनीषा ने दो-तीन सपना ने तृतीय क्षेत्र में सपना ने प्रथम मनीषा ने द्वितीय कुसुम नेतृत्व भाला फेंक में कुसुम ने प्रथम मनीषा ने द्वितीय उजाला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
error: Content is protected !!