

मुख्य मंत्री से मुलाकात के दौरान शिक्षकों की मांग से सम्बंधित दर्जनों शिक्षकों का हस्ताक्षर किया हुआ प्रार्थना पत्र विधायक ने मुख्य मंत्री को प्रेषित कर शिक्षकों की समस्या से अवगत कराते हुए समस्या समाधान की गुहार लगाई है।
विधायक विनय वर्मा ने मुख्य मंत्री को अवगत कराया है कि सिद्धार्थ नगर जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक अपने कार्य क्षेत्र के हस्तांतरण को लेकर बी० एस० ए० कार्यालय के मैदान पर कड़ाके की ठंड में धरना प्रदर्शन कर अपने आकांक्षी जनपद में ट्रांसफर की मांग कर रहे थे।
उसी दौरान शिक्षकों के बीच पहुंच कर उनकी समस्या को शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने सुना और शिक्षकों को भरोसा दिलाया था कि उनकी मांगों को लेकर वह मुख्यमंत्री से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत कराएंगे। शिक्षकों से लिखित प्रार्थना पत्र प्राप्त कर उत्तर प्रदेश सरकार तक उनकी बात पहुंचाने का भरोसा दिलाया।
- होली/ शब-ए-बारात त्यौहार के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
- साहिल स्पोर्ट्स क्लब ने मारी बाजी , जिला स्तरीय जूनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं का समापन