होली/ शब-ए-बारात त्यौहार के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

इसरार अहमद

मिश्रोलिया सिद्धार्थनगर, थाना कोतवाली लौटन में अमित कुमार आनन्द,पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में, *श्री सिद्धार्थअपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन व श्री अखिलेश कुमार वर्माक्षेत्राधिकारी सदर महोदय की अध्यक्षता मे आज दिनांक 26.02.2023 को थाना कोतवाली लोटन पर श्री घनश्याम सिंह थानाध्यक्ष थाना को0 लोटन तथा थाना स्थानीय के अन्य उपस्थित अधिकारी व कर्मचारीगण, ग्राम प्रधानों, बीडीसी, संभ्रांत,पुलिस पेंशनर,आमजन तथा धर्म गुरु तथा डी0जे0 धारक के उपस्थिति में *होली/ शब-ए-बारात त्यौहार को सकुशल व सौहार्दपूर्ण मनाने हेतु थाना प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक की गई तथा सभी से वार्ता की गई तो किसी द्वारा कोई समस्या नहीं बताई गई । सभी को उच्च स्तर से प्राप्त गाइडलाइन के संबंध में बताया गया ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post