कार्यक्रम मे आये चार कवि एवं साहित्यकारो व लगभग दर्जनभर पत्रकारों को शाल , डायरी और कलम से सम्मानित किया गया
———————————–
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । वक्त आ गया हर बेटी अब दुर्गा है । प्रश्नों मे घेर कर अहिल्या न बनाइये । अज्ञानी हूँ विमूढ हूँ । मां ज्ञान से भर दो आसन यही लगा ये । ये दरखास्त लाई हूँ । आज संसार मे बेटियों का मान बढ़ा है । अब वो दिन दूर नही जब सभी जगहों पर देश का झंडा बुलंद होगा । अब हर बेटी को अपना अधिकार पता है । अब किसी के भरोसे जिंदग्गी हवाले नही होगी । न ही कही शोषण होगा । सक्षम भारत । समर्थ भारत का उदय हो रहा है ।
उक्त बातें रविवार को सक्षम भारत समर्थ भारत के तत्वाधान मे जिला अधिवेशन् सक्षम सिद्धार्थनगर इकाई स्थान दिव्यांग कल्याण सेवा सस्थान मधुवेनिया चौराहा मे आयोजित कार्यक्रम् की शुरुवात की बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे जनपद की युवा कवित्री एवं रचनाकार सलोनी उपाध्याय ने कही ।
उन्होने बंदना रूपी सरस्वती गान पढ़ कर कार्यक्रम को सम्बोधित किया ।
वंदना रूपी कविता पढ़ कर लोगों के दिलो को जीत लिया । समाज की सजग प्रहरी एवं दिव्यांगा मोनी वर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम दिव्यांग जरूर है । पर हमारे हौसेले कमजोर नही । जमाने को दिखा दंगे कि हम किसी से कम नही । हम होंगे कामयाब एक दिन । उन्होंने कहा कि मंजिले उन्ही को मिलती हैं । जिनके सपनो मे जान होती है । पंखो से कुछ नही होता । हौंसलो से उड़ान होती है ।
जनपद में सेवारत सुरक्षा जवान साहित्य एवं रचनाकार दिलीप द्विवेदी ने कार्यक्रम को स्वय् आज रचना खुद सक्षम बन जाओगे । परचम तुम लह राओगे । आशा है उम्मीद बनाओ ।ईश्वर मे उम्मीद लगांओ तुम । सक्षम है तेरा साथी । अपने तुम मिल जुलकर गीत तुम नए गाओगे ” के माध्यम से कार्यक्रम मे ताज़गी पैदा कर दी ।
युवा रचनाकार अरुणेश विश्वकर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधितकरते हुए कहा कि दुआओं से तेरी बड़ी दवाई हो नही सकती । तेरी ममता से ज्यादा मां मिठाई हो नही सकती ।
ओपिओडी सिद्धार्थ महोत्स्व के संचालक नितेश पांडेय ने कहा कि आज हमको अपने खुशी का लम्हा ऐसे बाल आश्रम मे व्यतीत करना चाहिए । हम मंदिर ,मस्जिद और गयुरूद्वारों पे जाते है । लेकिन हमे भी यहां आना और जाना चाहिए । और लगाव भी रखना चाहिये ।
अनाथ आश्रम के प्रवंधक सिद्धार्थ गौतम ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमे भी अपने अभिन्न हिस्सों को समाहित करते रहना चाहिए ।
मुख्य अतिथि शाही ग्लोबल हॉस्पिटल तारा मंडल गोरखपुर के प्रवंधक डाक्टर शिव कुमार शाही रहे । उन्होंने कहा आज हम दिव्यांग जनों को आयुश्मान भारत से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है । क्योंकि स्वाभिमान भारत का सपना तभी साकार होगा ।
ग्राम विकास अधिकारी , एडीओ पंचायत एवं कार्यक्रम सक्षम सिद्धार्थनगर जिला इकाई के अध्यक्ष सुजीत जायसवाल ने कहा कि हमारे दिव्यांग किसी से कम नही है । लोग अपने मन से भी दिव्यांग होते है । कुछ सकलान् कहीं कही दिव्यांग से बहुत पीछे है आयोजक सक्षम सिद्धार्थनगर जिला इकाई के समस्त परिवार रहा । साथ ही साथ दिव्यांग कल्याण सेवा सस्थान यूपी द्वारा संचालित आवासीय बाल गृह। “बालक ”
बर्ड पुर नंबर १३ पलटादेवी रोड सिद्धार्थनगर के प्रवंधक अर्जुन पासवान ने समस्त लोगों का आभार प्रकट किया ।
इस अवसर पर आयोजक राणा प्रताप सिंह ,सहयोगी निधि , सिद्धार्थ गौतम , पशुधन प्रसार अधिकारी नौगढ़ अरुण प्रजापति , डाक्टर जावेद कमाल सहित दो दर्जन
लोग मौजूद रहे ।