

सिद्धार्थनगर । वक्त आ गया हर बेटी अब दुर्गा है । प्रश्नों मे घेर कर अहिल्या न बनाइये । अज्ञानी हूँ विमूढ हूँ । मां ज्ञान से भर दो आसन यही लगा ये । ये दरखास्त लाई हूँ । आज संसार मे बेटियों का मान बढ़ा है । अब वो दिन दूर नही जब सभी जगहों पर देश का झंडा बुलंद होगा । अब हर बेटी को अपना अधिकार पता है । अब किसी के भरोसे जिंदग्गी हवाले नही होगी । न ही कही शोषण होगा । सक्षम भारत । समर्थ भारत का उदय हो रहा है ।
उक्त बातें रविवार को सक्षम भारत समर्थ भारत के तत्वाधान मे जिला अधिवेशन् सक्षम सिद्धार्थनगर इकाई स्थान दिव्यांग कल्याण सेवा सस्थान मधुवेनिया चौराहा मे आयोजित कार्यक्रम् की शुरुवात की बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे जनपद की युवा कवित्री एवं रचनाकार सलोनी उपाध्याय ने कही ।
उन्होने बंदना रूपी सरस्वती गान पढ़ कर कार्यक्रम को सम्बोधित किया ।
युवा रचनाकार अरुणेश विश्वकर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधितकरते हुए कहा कि दुआओं से तेरी बड़ी दवाई हो नही सकती । तेरी ममता से ज्यादा मां मिठाई हो नही सकती ।
अनाथ आश्रम के प्रवंधक सिद्धार्थ गौतम ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमे भी अपने अभिन्न हिस्सों को समाहित करते रहना चाहिए ।
ग्राम विकास अधिकारी , एडीओ पंचायत एवं कार्यक्रम सक्षम सिद्धार्थनगर जिला इकाई के अध्यक्ष सुजीत जायसवाल ने कहा कि हमारे दिव्यांग किसी से कम नही है । लोग अपने मन से भी दिव्यांग होते है । कुछ सकलान् कहीं कही दिव्यांग से बहुत पीछे है आयोजक सक्षम सिद्धार्थनगर जिला इकाई के समस्त परिवार रहा । साथ ही साथ दिव्यांग कल्याण सेवा सस्थान यूपी द्वारा संचालित आवासीय बाल गृह। “बालक ”
इस अवसर पर आयोजक राणा प्रताप सिंह ,सहयोगी निधि , सिद्धार्थ गौतम , पशुधन प्रसार अधिकारी नौगढ़ अरुण प्रजापति , डाक्टर जावेद कमाल सहित दो दर्जन
- इटवा – आक्रोशित लेखपालों ने एसडीएम को हटाने और जांच कराने की मांग को लेकर एसडीएम के खिलाफ खोला मोर्चा
- होली/ शब-ए-बारात त्यौहार के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न