औलाद की बेहतर परवरिश से समाज और देश का होगा भला – धर्मगुरु

निज़ाम अंसारी 

आज समाज में जादातर परेशानी नौजवानों के बेहतर तालीम याफ्ता न होना है औलाद की परवरिश यदि ठीक से जिम्मेदारी पूर्वक शिक्षा दिलाई जाती है तो आगे चलकर नौजवान अपने परिवार समाज और देश को बेहतर तरीके से समझ सकता है और अपना बेहतर योगदान कर अपना अपने परिवार का नाम रोशन कर सकता है |

झकहिया – सोमवार को ग्राम पंचायत झकहिया में एक दिवसीय विशाल दीनी जलसा का आयोजन किया गया। जिसमें देश के प्रसिद्ध विद्वान धर्मगुरु समाज सुधार हेतु आम जनमानस के समक्ष अपना विचार प्रकट किये। जलसे का आयोजन  मदरसा अरबिया जियाउल उलूम झकहिया और लोगों के सहयोग से किया गया |

जलसा के संरक्षक विद्वान धर्मगुरू शमीम अहमद सल्फी और अध्यक्षता विद्वान धर्मगुरू शब्बीर अहमद मदनी ने की | प्रबंधन हाफिज सरवर अहमद अब्दुल सबूर झकहिया रहे मौजूद।

जलसा में धर्मगुरुओं ने  समाज के विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला गया व वतन की सलामती के लिए दुआ माँगा। “संतान की शिक्षा-दीक्षा समय की आवश्यकता” विषय पर बनारस के विद्वान धर्मगुरू अब्दुल गफ्फार सल्फी प्रकाश डाले। मुस्लिम समाज में पर्दा और इस्लामी नजरिया विषय पर झंडे नगर के विद्वान धर्मगुरू व डाक्टर अब्दुल गनी ने संबोधित किये।

दहेज इस्लाम और हमारा समाज विषय पर मुंबई के विद्वान धर्मगुरू सरफराज अहमद फैजी ने प्रकाश डालते हुवे कहा कि इस्लाम में दहेज़ की मनाही है समाज में यह एक रोग की तरह फैलता जा रहा है जिससे कौम की गरीब बेटियां दहेज़ न होने के  कारण गलत कदम उठा रही हैं दहेज़ बटोरने के चक्कर में आदमी हरामकारी गलत तरीके से रिजक हासिल करने की तरफ कदम बढ़ा देता है उसके इस गुनाह के जिम्मेदार हम हैं |

इसी क्रम में मुंबई के विद्वान धर्मगुरू मो. आतिफ सनाबली , लखनऊ के विद्वान धर्मगुरू व उपदेशक जुबेर अहमद मलिक फलाही दीन के उपदेश का महत्व और उसके तकाजे विषय पर रोशनी डाली । बौड़िहार के विद्वान धर्मगुरू शमशीर युसूफ मदनी “नमाज को छोड़ना बहुत बड़ा गुनाह है।” विषय पर ज्ञानवर्षा किया । इस दौरान अब्भादुल रशीद सल्फी , जिला पंचायत सदस्य  इज़हार अहमद , बबलू सहित लोगों की उपस्थित रहे |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post