Skip to content
होलिया चेहरे पर नूर (दाढ़ी) , पहनावा कुर्ता पायजामा , सर पर साफा बंधा ,हाथ मे दवा का पेपर और एक बैग है
———————–
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । शहाबुद्दीन उर्फ़ नन्हे खान पुत्र मरहूम मुंशीरजा खान 70 वर्षीय कोतवाली लोटन बाजार क्षेत्र के ग्राम देवपुरमस्जिदिया पोस्ट भिटपरा , 272206 जनपद सिद्धार्थनगर यूपी के के निवासी है ।
इलाज व दुबारा दिखाने के लिए दिनांक 26/02/2023 दिन रविवार को अपने घर उपरोक्त पते से मोटर साइकिल द्वारा चलकर शाम को समय लगभग 4 बजे रेलवे स्टेशन बृजमनगंज पहुंचे । जहां से ट्रेन द्वारा लखनऊ स्थिति डाक्टर राममनोहर लोहिया स्पताल मे जाना था । स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार के लिए गावं व परिजनों ने छोड़ दिया था । चुंकि कई बार लोहिया मे गये आये थे । इसलिए परिजनों को विश्वाश था ।
परिजन का कहना है कि अभी तक न तो वो लोहिया पहुंचे और न ही घर वापस आये हैं । तरह तरह कि भावना दिल दिमाग़ मे आ रहा है । वो जहां भी हों ईश्वर उन्हे सुरक्षित रखे । परिजनों के नुसार उनके पास 5 हजार रुपये , आधार कार्ड , लोहिया हॉस्पिटल् का दवा और जाँच का पर्चा था ।
जिन किसी भी सज्जन को शहाबुद्दीन उर्फ़ नन्हे खान पुत्र मरहूम मुंशीरजा खान उम्र 70 वर्ष ग्राम देवपुरमस्जिदिया पोस्ट भिटपरा 272206 कोतवाली लोटन बाजार जनपद – सिद्धार्थनगर यूपी के निवासी को दिखे या जानकारी हो कृपया करके निम्न मोबाईल नंबर – 99197707799 , 9792302625 , +91 96517 03169। पर सूचना देने कि कृपा करें । सूचना देने वाले को परिजनों के तरफ से कुछ रकम के रूप मे इनाम भी दिया जायेगा ।
error: Content is protected !!