Skip to contentअभिषेक शुक्ला
डुमरियागंज, क्षेत्र के जमालजोत गांव में चल रहे बौद्ध धम्म दर्शन कार्यक्रम का समापन बुधवार को हो गया। समापन के मौके पर गाजे-बाजे के साथ पंचशील कलश शोभायात्रा निकाली गई। इसमें बौद्ध अनुयायियों की भीड़ उमड़ पड़ी।
शोभायात्रा जमालजोत गांव से निकलकर अन्दुआं गांव स्थित आंबेडकर बुद्ध बिहार प्रांगण में पहुंचा। जहां पर भंते बुद्ध रत्न ने सभी बौद्ध अनुयायियों को त्रिशरण, पंचशील ग्रहण कराया। उन्होंने कहा कि जहां भगवान बुद्ध ने पूरी दुनियां में शांति का संदेश दिया है तो वहीं बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने संविधान लिखकर व मत का अधिकार देकर सर्वसमाज को ऋणी कर दिया। इस दौरान मुन्नीलाल गौतम, डॉ. शीश कुमार बौद्ध, ग्राम प्रधान सीताराम, रामशब्द, राम गरीब, रामनेवास, अरविंद पासवानआदि मौजूद रहे।
error: Content is protected !!